6 तारीख को पेइचिंग 2008 विकलांग ऑलम्पिक के उद्घाटन के एक वर्ष की उल्टी गिनती का दिन है। पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी की कार्यकारी उपाध्यक्ष व चीनी विकलांग परिषद की निदेशक सुश्री तांग श्याओ छुएन ने कहा कि पेइचिंग विकलांग ऑलम्पिक का तैयारी कार्य संतोषजनक ढंग से चल रहा है।
पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी द्वारा आयोजित पेइचिंग विकलांग ऑलम्पिक के एक वर्ष की उल्टी गिनती की न्यूज ब्रीफिंग में सुश्री तांग श्याओ छुएन ने जानकारी देते हुए कहा कि पेइचिंग विकलांग ऑलम्पिक के लिए इस्तेमाल होने वाले स्टेडियम इस साल के अन्त से पहले पूरी तरह निर्मित हो जाएंगे। स्टेडियमों के निर्माण के दौर में विकलांग ऑलम्पिक की विशेष जरूरतों पर पूरा ध्यान दिया गया है।
पेइचिंग 2008 विकलांग ऑलम्पिक अगले साल की 6 से 17 सितम्बर तक पेइचिंग में आयोजित किया जाएगा। 2003 में अन्तरराष्ट्रीय ऑलम्पिक कमेटी व अन्तरराष्ट्रीय विकलांग ऑलम्पिक के बीच संपन्न समझौते के अनुसार, पेइचिंग ऑलम्पिक कमेटी पेइचिंग विकलांग ऑलम्पिक के तैयारी कार्य की जिम्मेदारी भी उठाएगी।
|