तीन दिवसीय पेइचिंग 2008 विकलांग ऑलम्पिक के प्रतिनिधि मंडल नेताओं का सम्मेलन 5 तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। पेइचिंग ऑलम्पिक आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष ल्यू चिन मिंग ने सम्मेलन को कार्य रिपोर्ट देते समय कहा कि पिछले 6 साल के प्रयासों से पेइचिंग विकलांग ऑलम्पिक का तैयारी कार्य सुभीतापूर्ण चल रहा है। योजनानुसार विभिन्न चरणों के मुख्य लक्ष्यों को साकार करने में सफलता मिली है, जिस ने विकलांग ऑलम्पिक के सफल आयोजन की विश्वसनीय नींव पड़ गई है।
श्री ल्यू चिन मिंग ने कहा कि पेइचिंग विकलांग ऑलम्पिक कमेटी पूरी तरह विकलांग ऑलम्पिक व विकलांग खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को ध्यान में रखेगी, ताकि विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के मित्रों को पेइचिंग में मैच, कार्य व जीवन के पूरे दौर में कोई बाधा न आए।
अन्तरराष्ट्रीय विकलांग ऑलम्पिक कमेटी के कार्यकारी अधिकारी गोन्जालेज ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पेइचिंग ऑलम्पिक कमेटी एक ऐसी पहली कमेटी है जिस ने दो ओलम्पिक खेलों का आयोजन का कार्यभार उठाया है। पेइचिंग विकलांग ऑलम्पिक पहली बार मैच में भाग लेने वाले विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों के निश्चित संख्या के लोगों के लिए अन्तरराष्ट्रीय परिवहन खर्चा उठाएगी और नियमित योजनानुसार रहने व खाने पीने का पूरा खर्चा प्रदान करेगी। अन्तरराष्ट्रीय विकलांग ऑलम्पिक कमेटी को विश्वास है कि पेइचिंग एक शानदार विकलांग ऑलम्पिक का आयोजन करने में सफल रहेगा।
|