|
ललिताः दूसरा गीत आप के लिए पेश है एक पुरानी फिल्म "बीस साल बाद" से। हेमंत के संगीत निर्देशन में लता की आवाज में इस गीत को हमारे इन श्रोताओं ने सुनने की फरमाइश की है पैगाम रेडियो लि. क्लब ऊंची तकिया मुबारकपुर आजमगढ़ से दिलशाद हुसैन, बेकार हैदर, फातिमा सीगरा, सगीरुलहोदा और हसीना दिलशाद। आजमी रेडियो लि. क्लब मुबारकपुर कटरा से शाहीद हसन आजमी, रजीउल हसन, जफरुल हसन, सईदुल हसन, बरकतुल्लाह अन्सारी तथा फैजान अहमद। इसी गीत की फरमाइश हमारे इन श्रोताओं ने भी की थी ममता रेडियो श्रोता संघ जोगसर चौक भागलपुर से भाई रवि राय, ममता राय, कस्तुरी, सोनी गुमटिया। बुढ़ानाथ चौक, भागलपुर से राहुल राय, कंचन, नेहा, श्वेता, सोनी और राकेश राय।
राकेशः इसी गीत को सुनना चाहा था आबगीला गया से जरीना खातून, गुलशन आरा, गुलअफशां खानम, सोनी और मोनी। के पी रोड़ गया से शबिना खातून, मोकिमन खातून, शबाना सईद। नई गोदाम गया से धनेश्वरी देवी, प्रीति कुमारी। जगदीशपुर गया से कहकशां जबी, शाहीना प्रवीन और सना फातिमा।
|