• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-09-04 18:32:08    
पठारीय अकेलेपन में पड़े द्वीप वाली मोथो कांउटी में दूर संचार उपलब्ध

cri

मो थ्वो कांउटी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिनची प्रिफैक्चर के दक्षिण पूर्व भाग में स्थित है । यह वर्तमान में चीन में एकमात्र ऐसी कांउटी है, जिसे बाहरी दुनिया के साथ जोड़ने वाली कोई पक्की सड़क नहीं है । केवल कांउटी शहर के भीतर सीमेंट की सड़क है और शेष सभी सड़कें मिट्टी की हैं । यह कांउटी देश की सब से गरीब कांउटियों में से एक है ।

वर्ष 2004 में मोथो कांउटी के दूर संचार की स्थिति को पूरी तरह बदलने के लिए चीनी दूर संचार ग्रुप की तिब्बत शाखा ने फैसला किया कि उपग्रह दूर संचार का स्थान बिना लाइनों के टैलिफोन लेंगे । कर्मचारियों की अथक कोशिशों के बाद इसी वर्ष की 19 जून की तड़के चार बजकर 50 मिनट पर मोथो कांउटी में बिना लाइन के टेलिफ़ोन व टेलिविज़न-टेलिफ़ोन सम्मेलन प्रणाली पूरी हुई। इस से मोथो कांउटी के दूर संचार में मौजूद कठिनाई पूरी तरह दूर हो गई और मार्ग यातायात न होने वाले पठारीय अकेलेपन में पड़े इस द्वीप का बाह्य दुनिया के साथ दूर संचार संपर्क जुड़ गया ।

मोथो कांउटी में सूचना का निर्माण व नए गांव निर्माण को आगे बढ़ाने और बाह्य दुनिया के साथ सूचना संपर्क की स्थापना के लिए के लिए लिनची दूर संचार कंपनी ने गत वर्ष में मोथो कांउटी में इन्टरनेट सेवा शुरू की। इस से इस कांउटी में इन्टरनेट न होने का इतिहास भी समाप्त हो गया। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिनची प्रिफैक्चर की मोथो कांउटी के बायी कस्बे के एक अधिकारी यांग जीहोंग ने कहा

"हमारी कांउटी का यातायात बहुत असुविधाजनक है । हर वर्ष बर्फ से ढके पहाड़ों के कारण सितम्बर से अगले वर्ष की मई तक की अवधि में लोग कांउटी के बाहर-अंदर नहीं आ-जा सकते । इस तरह अगर कोई अधिकारी व आम नागरिक सम्मेलन में भागीदारी व पढ़ाई के लिए कांउटी से बाहर जाता है , तो उस की जान को भारी खतरा हो सकता है । वर्ष 2006 के अगस्त माह में हमारे यहां इन्टरनेट का प्रयोग शुरू किया गया। सूचना की आवाजाही में हमें भारी सुविधा मिली है । "

आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2007 के मार्च माह तक तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिनची प्रिफैक्चर के और 432 गांवों में टेलिफोन की सेवा प्रदान की गई है, जिस से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में टेलिफ़ोन सेवा उपलब्ध गांवों की दर 63 प्रतिशत तक पहुंच गई है । अब मोथो कांउटी में 40 इन्टरनेट उपभोक्ता के अलावा एक नेट पाप है । नेट मोथो कांउटी की जनता के रोज़ाना जीवन व कार्य में प्रवेश कर गया है, जिस ने मोटो कांउटी के सूचनाकरण निर्माण व नए गांवों के निर्माण में नयी जीवनी शक्ति का संचार किया है। इस की चर्चा में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की दूर संचार कंपनी की लिनची शाखा के उप मैनेजर श्री बू त्सेरन ने गौरव के साथ कहा:

"लिनची दूर संचार कंपनी के कई पीढ़ी वाले लोगों की अथक कोशिशों के जरिए हम ने तिब्बत के दूर संचार के इतिहास में एक से एक नया रिकार्ड बनाया है। मसलन तिब्बत का प्रथम टेलिफोन गांव और तिब्बत का प्रथम मोबाइल फोन गांव लिनची प्रिफैक्चर में ही है । हम ने केवल, उपग्रहों और बिना लाइन के दूर संचार आदि तरीकों के जरिए प्रिफैक्चर की सभी कांउटियों व कस्बों में दूर संचार क्षेत्र में मौजूद सवालों का समाधान किया है।"

वर्तमान में लिन ची प्रिफैक्चर की विभिन्न जातियों के नागरिक इन्टरनेट और टेलिफ़ोन के जरिए आसानी से बाह्य दुनिया के साथ संपर्क कर सकते हैं । ऐसे परिवर्तन से तिब्बती लोग बहुत खुश हैं । स्थानीय मनबा जाति के युवा वाइफिंग ने संवाददाता से कहा:

"टेलिफोन और इन्टरनेट खोलने के पूर्व हम जैसे माथो कांउटी में रहने वाले लोगों को और दूर रहने वाले लोगों को एक चिट्ठी भेजने के लिए कई दिन के रास्ते का सफर तय करना पड़ता था । मसलन सब से दूर वाले गांव के लोगों को तीन या चार दिनों का रास्ता चल कर तय करना पड़ता था । लेकिन टेलिफोन और इन्टरनेट खोलने के बाद हम और दूसरों के बीच दूरी कम हो गई । हम एक ही टेलिफोन के जरिए दूसरों के साथ संपर्क कर सकते हैं , हमें बहुत सुविधा मिली है ।"

दोस्तो, वर्तमान में तिब्बती दूर संचार कंपनी की लिनची शाखा गांव-गांव में दूर संचार के लक्ष्य को साकार करने की कोशिश कर रही है। उन का लक्ष्य है कि यहां की विभिन्न जातियों के हर परिवार में टेलिफोन सुविधा हो और गांव-गांव में इन्टरनेट का प्रयोग किया जा सके । पूर्व का पठारीय अकेला द्वीप अब दुनिया के साथ संपर्क करने वाली सुन्दर भूमि बन गयी है। लिनची में रहने वाले ज्यादा से ज्यादा लोग सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं और सुखमय जीवन बिता सकते हैं ।