चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांगय्वू ने चार तारीख को पेइचिंग में कहा चीन सरकार जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए अथक कोशिश करने को तैयार है और इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों को संबंधित संधियों व ज्ञापनों के पालन के रास्ते में आगे बढ़ाएगी ।
सुश्री च्यांगय्वू ने कहा कि चीन सरकार हमेशा जलवायु परिवर्तन को महत्व देती है । कुछ समय पूर्व जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए चीन में प्रधान मंत्री वन च्या पाओ के नेतृत्व में कार्यदल स्थापित हुआ और इस संदर्भ में राष्ट्रीय प्रस्ताव पारित किया गया । इस से जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए चीन सरकार का सक्रिय रूख व संकल्प जाहिर हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि हाल में चीनी विदेश मंत्रालय ने जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए वैदेशिक कार्य व्यवस्था की स्थापना की है और विशेष वार्ताकार निश्चित किया है । राष्ट्रीय प्रस्ताव के कार्यान्वयन की दिशा में उठाया गया यह चीनी विदेश मंत्रालय का ठोस कदम है।यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों में चीन सरकार की भागीदारी का ठोस प्रतिबिंब भी है ।
|