चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांगय्वू ने चार तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि अमरीका चीन के साथ थाईवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों की शांति व स्थिरता को बनाए रखने की समान कोशिश करेगा ।
इसी दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सुश्री च्यांगय्वू ने कहा कि चीनी और अमरीकी शासनाध्यक्ष एपेक के सम्मेलन के दौरान वार्ता करेंगे, जिस का द्विपक्षीय संबंध के विकास के लिए भारी महत्व होगा । थाईवान स्वाधीनता का विरोध करना और इस पर रोक लगाना थाईवान जलडमरूमध्य क्षेत्र तथा एशिया प्रशांत क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए अत्यंत महत्व का है । चीन की आशा है कि अमरीका एक चीन के सिद्धांत और दोनों देशों के बीच संपन्न तीन संयुक्त विज्ञप्तियों में दिए गए थाईवान स्वाधीनता विरोधी अपने वचन का कड़ाई से पालन करेगा ।
|