हाल में चीन ने असुरक्षित खिलौनों व खाद्य पदार्थों की वापस प्रणाली लागू की । यह खबर उसी दिन चीनी राष्ट्रीय क्वालिटी निगरानी व जांच ब्यूरो से प्राप्त हुई है । वासप प्रणाली के अनुसार असुरक्षित खिलौने बनाने वाले कारोबारों को उत्पादन , बिक्रि बंद करना होगा और समुदाय को संबंधित स्थिति को सार्वजनिक किया जायेगा । जबकि असुरक्षित खाद्य पदार्थों को समय पर वापस लेने , बदलने जैसे तरीकों के जरिये संभावित नुकसान कम किया जायेगा ।
|