• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-30 19:46:34    
चीनी विदेश मंत्री व वाणिज्य मंत्री एपेक के मंत्री सम्मेलन में भाग लेंगे

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू च्येन छाओ ने 30 अगस्त को घोषित किया है कि चीनी विदेश मंत्री या च्ये छी और वाणिज्य मंत्री पो शी लाई समान रूप से प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर आस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित एपेक के 19 वें मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे , ताकि इस के बाद आयोजित एपेक के 15 अनौपचारिक शिखर सम्मेलन की तैयारी की जा सके ।

एपेक एशिया प्रशांत क्षेत्र का महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग मंच है , उस के 21 सदस्य हैं , एपेक बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था बढ़ाने , क्षेत्रीय व्यापार भित्ति को दूर करने का उद्देश्य लिये क्षेत्रीय व्यापार में पूंजी निवेश के मुक्तिकरण , सुविधाकरण और आर्थिक तकनीकी सहयोग व एशिया प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक विकास बढ़ाने वाली एक क्रियाशील शक्ति है ।

मौजूदा मंत्रीय सम्मेलन में मुख्यतः विश्व व्यापार संगठन की दोहा राऊंट वार्ता के लिये योगदान करने , क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण , व्यापार पूंजी निवेश , आर्थिक तकनीकी सहयोग , मानव जाति की सुरक्षा , भ्रष्टाचार के विरोध और ढांचागत सुधार व एपेक के सुधार जैसे सवालों पर विचार विमर्श किया जायेगा ।