• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-29 19:42:14    
चीन संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता प्राप्त करने के लिए थाएवान अधिकारी द्वारा किए गए जनमत-संग्रह का विरोध करने पर अमरीका सरकार की प्रशंसा करता है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू चेन छाओ ने 28 अगस्त को पेइचिंग में संवाददाताओं से कहा कि चीन इस बात पर अमरीका सरकार की प्रशंसा करता है कि उसने हाल में थाएवान अधिकारी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता प्राप्त करने के लिए किए गए जनमत-संग्रह के विरोध का रुख कई बार दोहराया है।

एक संवाददाता ने यह पूछा कि रिपोर्टों के अनुसार अमरीकी स्थाई उप विदेश मंत्री श्री नेक्रोपोंटे ने हाल में दोहराया कि अमरीका थाएवान द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता प्राप्त करने के लिए किए गए जनमत-संग्रह का विरोध करता है और कहा कि यह थाएवान की स्वाधीनता की घोषणा और थाइवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों की वर्तमान स्थिति में बदलाव लाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है। इस के बारे में चीन का क्या विचार है?

श्री ल्यू चेन छाओ ने जवाब देते हुए कहा कि चीन ने संबंधित रिपोर्टों पर ध्यान दिया है। चीन अमरीका सरकार की प्रशंसा करता है कि उसने हाल में थाएवान अधिकारी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता प्राप्त करने के लिए जनमत-संग्रह किए जाने के विरोध का रुख कई बार दोहराया है। थाएवान की स्वाधीनता का विरोध करना और इस पर रोक लगाना थाइवान जलडमरूमध्य के दोनों तटों के बीच और एशिया व प्रशांत क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनाए रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह चीन व अमरीका के समान हितों में भी है। छन श्वी पियन अधिकारी द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता प्राप्त करने आदि थाएवान की सवैधानिक स्वाधीनता की कार्यवाहियों को दिमाग खपा-खपा कर जो बढ़ावा दिया गया है वह लोगों के समर्थन से वंचित है और विफल होकर ही रहेगा।