वर्ष 2007 पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन मंच 28 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुआ । देशी-विदेशी प्रकाशन जगतों के तीन सौ से ज्यादा जाने-माने व्यक्तियों ने इस में भाग लिया। इस के साथ ही वर्ष 2007 पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला शुरू हुआ ।
चीनी राष्ट्रीय न्यूज़ प्रकाशन महाब्यूरो और चीनी राज्य-परिषद के सूचना कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में यह मंच आयोजित हुआ है । एन्साइक्लोपीडिया ब्रिटेनिका जैसे प्रकाशन विभागों के 11 चीनी व विदेशी मेहमानों ने नये मीडिया और नई तकनीक वाले युग में परम्परागत प्रकाशन कारोबार के विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया ।
पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन मंच चीनी प्रकाशन जगत में सब से उच्च स्तरीय प्रभावकारी अंतरराष्ट्रीय शिखर मंच माना जाता है ।
|