हाल में प्रकाशित चीनी मुख पत्र जन-दैनिक अखबार ने टिप्पणी जारी कर कहा कि चीन के गांवों में गहरा रूपांतरण व भारी परिवर्तन हो रहा है। टिप्पणी में कहा गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सोलहवीं राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा के आयोजन के बाद चीन ने शहर द्वारा गांवों का समर्थन करने, उद्योग से कृषि के लिये सेवा करने की नीति निश्चित की है और किसानों के समर्थन के लिए जोर लगाया है। साथ ही गांवों में विभिन्न तरह का रूपांतरण गहरा हो रहा है। टिप्पणी में यह भी कहा गया है कि इधर के वर्षों मे गांवों का आर्थिक विकास तेज व अच्छा हो रहा है और तीन सालों के भीतर अनाज उत्पादन में लगातार वृद्धि हो रही है। किसानों की आय में हर साल छै प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अनुमान है कि किसानों की आय में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में स्पष्ट वृद्धि होगी।
|