• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Saturday   Jul 5th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-27 13:08:37    
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संस्थाएं, सरकारी कार्यालयों में छुट्टियां

cri

आज के इस कार्यक्रम में पटेल नगर दिल्ली के अमिताभ सज्जन,सासाराम बिहार के मोहम्मद असीफ़ ख़ान के पत्र हैं.

पटेल नगर दिल्ली के अमिताभ सज्जन पूछते हैं कि संयुक्त राष्ट्र संघ के पास कौन-कौन सी मानवाधिकार संस्थाएं हैं?

भैय्या,मानवाधिकार और बुनियादी स्वतंत्रता को संरक्षण व बढावा देना संयुक्त राष्ट्र संघ के मूल लक्ष्यों में से एक है.इस की प्राप्ति कि लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने मानवाधिकार से जुड़े सवालों की समीक्षा और संबंधित स्थिति की निगरानी के लिए अनेक संस्थाएं कायम की हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासभा संयुक्त राष्ट्र सघ की एक प्रमुख समीक्षा,निगरानी और जांच-पडताल करने वाली संस्था है,जो संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी सदस्य देशों से बनती है औऱ जिस में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के दायरे में आने-वाले सवालों और इस चार्टर के अनुसार स्थापित किसी भी संस्था के किसी भी सवाल पर विचार-विमर्श किया जा सकता है.संयुक्त राष्ट्र चार्टर की 13वीँ धारा के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा को अनुसंधान का काम करना चाहिए और इस के आधार पर सुझाव पेश करना चाहिए,ताकि जाति,लिंग,भाषा और धर्म की दृष्टि से कोई भेदभाव किए बिना पूरी मानवजाति में मानवाधिकार और बुनियादी स्वतंत्रता की प्राप्ति हो सके.मानवाधिकार के मामलों संबंधी मुद्दों को आम तौर पर तीसरी समिति या समाज,इंसानियत व संस्कृति समिति और छठी समिति या कानून समिति के हवाले किया जाता है.

संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक परिषद 1946 में कायम हुई थी.वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के अधीन संयुक्त राष्ट्र संघ व उस की विभिन्न विशेष संस्थाओं के आर्थिक व सामाजिक कामों में सामंजस्य बिठाने वाली संस्था है.वह मानवाधिकार और बुनियादी स्वतंत्रता के सम्मान व संबंधित नियमों के पालन को मजबूत करने के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों के अनुसार संबंधित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों के आयोजन तथा सम्मेलनों में प्रस्तुत होने वाली संधियों के प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी निभाती है.इस परिषद के तहत 9 समितियां है,जो अपने-अपने कर्तव्यों के मुताबिक विशेष ज्ञान से जुड़े सुझाव पेश करती हैं.ध्यान रहे संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक-परिषद के तहत सभी संस्थाओं में से मानवाधिकार समिति और महिला स्थिति समिति ऐसी बड़ी प्रभावशाली संस्थाएं हैं,जिन के कर्तव्य सीधे रूप से मानवाधिकार सवाल से जुड़े हैं.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार केंद्र जैनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के परिवेश में है.उस की एक शाखा न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में है.इस केंद्र का मुख्य दायित्व है संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों पर नजर रखने वाली सभी संस्थाओं को आवश्यक सचिवालय और तात्विक सेवा उपलब्ध कराना,संबंधित संस्थाओं की मांगों के अनुसार मानवाधिकार मामलों का अनुसंधान-कार्य करना,मानवाधिकार के बारे में विभिन्न संधियों के क्रियान्वयन पर कड़ी नजर रखना औऱ इस के आधार पर संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करना,मानवाधिकार से संबंधित परामर्शदात्री सेवा व तकनीकी सहायता वाले प्रस्तावों का प्रबंध करना,मानवाधिकार की गतिविधियों की रक्षा में लगी विशेष संस्थाओं,सरकारी व गैर सरकारी संगठनों एवं दूसरे संबंधित संगठनों के साथ संपर्क बरकरार रखना तथा संबंधित सूचनाओं को एकत्र कर प्रचारित करना और पुस्तकें,पत्र-पत्रिकाएं प्रकाशित करना.

इस के अलावा संयुक्त राष्ट संघ के अधीन नागरिक अधिकारों व राजनीतिक अधिकारों के बारे में अंतर्राष्ट्रीय संधि के अनुसार मानवाधिकर मामलात समिति,आर्थिक,सामाजिक व सांस्कृतिक अधिकारों के बारे में अंतर्राष्ट्रीय संधि के अनुसार आर्थिक,सामाजिक व सांस्कृतिक अधिकार समिति,महिलाओं के खिलाफ़ भेदभाव मिटाने वाली संधि के अनुसार महिला विरोधी भेदभाव उन्मूलन समिति,बाल अधिकार संधि के अनुसार बाल अधिकार समिति आदि संस्थाएं भी स्थापित हैं.

सासाराम बिहार के मोहम्मद असीफ़ ख़ान के सवाल है चीन में सरकारी कार्यालयों में कुल कितने दिनों की छुट्टी होती है?

दोस्तो,चीनी सरकारी संस्थाओं में हफ्ते में 5 दिनों के काम की व्यवस्था लागू है.इस से हफ्ते में 2 दिनों की छुट्टी होती है.वैसे एक महीना 4 हफ्तों का होता है और एक साल में 12 महीने होते है,सो आप खुद गणना कीजिए कि एक साल में चीनी सरकारी कार्यालयों में कुल कितने दिनों की छुट्टी होनी चाहिए.इस के अलावा 1 अक्तूबर राष्ट्रीय दिवस,1 अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस और परंपरागत वसंतोत्सव के अवसर पर 5,5 दिनों के अवकाश भी दिए जाते हैं.

चीन एक बहुलजाति वाला देश है.सरकारी संस्थाओं में अल्पसंख्यक जातियों के बहुत से लोग कार्यरत हैं.वे अपने-अपने जातीय त्यौहार मनाने के लिए भी छुट्टियों का आनन्द उठा सकते हैं.उदाहरणार्थ मुस्लिम लोग ईद-उल-फितर और ईद-उल-जुहा जैसे उत्सव के दौरान 3,3 दिनों की छुट्टी ले सकते हैं.

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040