चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता च्यांग यू ने 25 अगस्त को पेइचिंग में संवाददाताओं के प्रश्न के उत्तर में कहा कि सुदूर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फौजी अदालत ने जापानी सैन्यवादियों पर जो सुनवाई सुनायी है , वह न्याय की आवाज ही है ।
रिपोर्ट के अनुसार जापानी प्रधान मंत्री अबे ने तीन दिन से पहले भारत यात्रा के दौरान विशेष तौर पर भारत के जिस न्यायाधीश राधाबिनोद पाल के वंशज से भेंट की है , उस ने सुदूर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फौजी अदालत में द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी युद्ध अपराधियों को निर्दोष कह डाला ।
श्री च्यांग यू ने इस बात का उल्लेख करते हुए कहा कि सुदूर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फौजी अदालत ने जापानी सैन्यवादियों पर जो गम्भीर सुनवाई सुनायी है , उस ने जापानी जनता समेत शांतिप्रिय व युद्ध विरोधी विश्व जनता की न्यापूर्ण आवाज का प्रतिनिधित्व किया है और वह युद्ध के बाद जापान की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में वापसी का अहम आधार भी है । अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने कब से ही इस की पुष्टि कर ली है ।
|