• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-26 16:49:40    
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सुदूर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फौजी अदालत की जापानी सैन्यवाद पर सुनवाई न्यायपूर्ण आवाज

cri
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता च्यांग यू ने 25 अगस्त को पेइचिंग में संवाददाताओं के प्रश्न के उत्तर में कहा कि सुदूर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फौजी अदालत ने जापानी सैन्यवादियों पर जो सुनवाई सुनायी है , वह न्याय की आवाज ही है ।

रिपोर्ट के अनुसार जापानी प्रधान मंत्री अबे ने तीन दिन से पहले भारत यात्रा के दौरान विशेष तौर पर भारत के जिस न्यायाधीश राधाबिनोद पाल के वंशज से भेंट की है , उस ने सुदूर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फौजी अदालत में द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी युद्ध अपराधियों को निर्दोष कह डाला ।

श्री च्यांग यू ने इस बात का उल्लेख करते हुए कहा कि सुदूर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फौजी अदालत ने जापानी सैन्यवादियों पर जो गम्भीर सुनवाई सुनायी है , उस ने जापानी जनता समेत शांतिप्रिय व युद्ध विरोधी विश्व जनता की न्यापूर्ण आवाज का प्रतिनिधित्व किया है और वह युद्ध के बाद जापान की अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में वापसी का अहम आधार भी है । अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने कब से ही इस की पुष्टि कर ली है ।