• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-25 17:27:25    
पेइचिंग ओलंपियाड के लिए टिकेट बेचने का प्रथम दौर समाप्त

cri

इधर के दिनों में पेइचिंग ओलंपिक आयोजक कमेटी ने वर्ष 2008 में चीन मं ओलंपियाड के टिकेट बेचने के प्रथण दौर का वितरण तय किया । चीन के तीन लाख से अधिक व्यक्ति, कुल 15 लाख 93 हजार 345 टिकेट बूकिंग करने में सफल रहे। पर नियम के अनुसार अगर टिकेट बूकिंग आवेदन से अधिक रहे , तो अंतिम वितरण कंप्यूटर पर लोटरी के जरिये तय होगा । उक्त बूकिंग टिकेटों में 4.7 प्रतिशत उद्धाटन समारोह, 15.1 प्रतिशत समापन समारोह और 34.6 प्रतिशत खेल प्रतियोगिताओं के हैं । खेल स्पर्द्धाओं में वालीबाल , डाइविंग और टेबलटेनिस का सब से स्वागत किया जाता है ।

पेइचिंग ओलंपियाड के कुल 70 लाख टिकेट बेचे जाएंगे । पेइचिंग ओलंपिक आयोजक कमेटी ने वर्ष 2007 के 15 अप्रैल को देश के नागरिकों के लिए टिकेट बेचने का प्रथण दौर शुरू किया और कुल 22 लाख टिकेट बेचे जाएंगे । शेष टिकेट दूसरे दौर में बेचे जाएंगे ।