• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-23 14:45:33    
शीलिन क्वोलह में आर्थिक विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर

cri

शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के मध्य भाग में स्थित है । मंगोल भाषा में शीलिन क्वोलह का मतलब टीला क्षेत्र की नदी । यहां के विशाल घासमैदान और स्वादिष्ट व ताज़ा बैल बकरी गोश्त चीन में मशहूर है । इधर के वर्षों में विश्व भर में जलवायु के परिवर्तन के कारण यहां के प्राकृतिक पारिस्थितिकी पर्यावरण पर विश्व का ध्यान केंद्रित हुआ है। भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सी.आर.आई के संवाददाताओं ने शीलिन क्वोलह प्रिफेक्चर का दौरा किया । तो आज के इस कार्यक्रम में आप मेरे साथ वहां जाएंगे और देखेंगे कि इसी क्षेत्र में आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए की गई कोशिश किस प्रकार की है ।

शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर का मुख्य शहर-- शीलिनहोटह देश की राजधानी पेइचिंग से कोई 500 सौ किलोमीटर दूर स्थित है । वहां पहुंचने के लिए विमान से एक घंटा लगता है । हवाई अड्डे से दस मीनट के रास्ते के बाद हम शहर में पहुंच गए । रात्रि का समय है और रंगबिरंगी लाइट चमक रही हैं और उन की सुन्दर छवि शीलिन झील में प्रतिबिंबित होती है । ऊंची ऊंची इमारतें कतारों में आलीशान खेड़ी हुई नजर आयी हैं । घास मैदान का यह शहर अपनी विशेष सुन्दर सूरत के साथ यात्रियों के आगमन का स्वागत करता है । हमारे साथी सी.आर.आई के मंगोल भाषा

विभाग के कर्मचारी दारीमा छै साल पूर्व एक बार यहां आए थे । छह सालों में यहां के भारी परिवर्तन की चर्चा में उन्होंने कहा:

"यहां का परिवर्तन सचमुच बहुत बड़ा है । देखिए , कतारों में खड़ी ये इमारतें कितनी उंची दिखाई देती है और मार्ग बहुत चौड़ा और प्रशस्त । मेरी याद में आए शहर से यह बिलकुल एक अलग शहर सा है । यह एक तेज़ विकसित और जीवन शक्ति से भरा हुआ शहर है ।"

दोस्तो, शीलिनहोटह शहर शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर के विकास का एक झलक है । वर्ष 2002 के बाद इस प्रिफैक्चर के विकास में लम्बे छलांग का रूझान बरकरार रहा । पिछले पांच सालों में प्रिफैक्चर के उत्पादन मूल्य की सालाना वृद्धि दर 25 प्रतिशत को पार कर गई । अनुमान है कि वर्ष 2008 तक इसी प्रिफैक्चर का जी.डी.पी. चार गुना बढ़ेगा ।

शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर के विकास व रूपांतरण समिति के उप निदेशक श्री हो चिनपिन ने इस प्रिफैक्चर के आर्थिक विकास में प्राप्त कामयाबियों की चर्चा में कहा:

"पिछले पांच वर्षों में सारे प्रिफैक्चर का उत्पादन मूल्य वर्ष 2002 के आठ अरब य्वान से बढ़कर 2005 के 16 अरब 92 कोरड़ 20 लाख य्वान तक पहुंच गया । अनुमान है कि वर्ष 2007 में सारे प्रिफैक्चर का उत्पादन मूल्य 27 अरब 10 करोड़ य्वान पहुंच जाएगा, जो वर्ष 2002 की तुलना में 2.4 गुण बढ़ेगा । पांच सालों की औसतन वृद्धि दर 27.5 प्रतिशत है । अनुमान है कि वर्ष 2007 में शहरों व कस्बों के नागरिकों की औसत आय दस हज़ार य्वान प्राप्त होगा, किसानों व चरवाहों की शुद्ध आय 3820 य्वान होगी , यह संख्या पांच साल पूर्व की तुलना में दुगुनी होगी ।"

श्री हो चिनपिन ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 1991 से 2001 तक के तीन सालों में घासमैदान में भयंकर सूखा पड़ा था । 21वीं शताब्दी में प्रवेश करने के बाद यहां दो बार भयानक बर्फ़बारी भी हुई थी, जिस से घास मैदान को भारी क्षति पहुंच गई । शीलिन क्वोलह की पारिस्थितिकी व्यवस्था नष्ट होने के कगार पर आयी और गरीब जन संख्या बढ़ गई । परिम्परागत विकास का तौर तरीका वास्तविक स्थिति के अनुकूल नहीं हुआ साबित हो गया है। प्रिफैक्चर को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा था ।

वर्ष 2003 की जुलाई में शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर में आर्थिक कार्य सम्मेलन आयोजित किया गया । जिस में फैसला कर लिया गया कि आर्थिक निर्माण में उद्योग को प्रधानता दी जाएगी, उद्योग की आय से पशुपालन कार्य की भरपाई की जाएगी । चरगाहों की जन संख्या को शहरी क्षेत्रों में स्थानांत्रित किया जाएगा, ताकि पशुओं की संख्या को कम कर घास मैदान पर पड़े दबाव को कम किया जा सके और सामंजस्यपूर्ण विकास के लक्ष्य को मूर्त रूप किया जा सके ।

आंकड़ों से पता चला कि शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर में कुल एक करोड़ अस्सी लाख हैक्टर वाला घास मैदान प्रयोग करने योग्य है । सारे प्रिफैक्चर में कुल एक करोड़ तीस लाख पशु हैं । इस तरह यहां प्राकृतिक व प्रदूषण रहित उच्च क्वालिटी वाले बैल बकरी के गोश्त तथा जीव तकनीक को जोड़ कर मांस व दुग्ध पदार्थ कारोबार के विकास की अनुकूल स्थिति मौजूद है । इस के अलावा शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर का प्रचूर खनिज संसाधन उपलब्ध है । इस तरह प्रिफैक्चर ने ऊर्जा, रासायनिक, खनिज खनन् , कृषि व पशुपालन पदार्थों के प्रोसेसिंग आदि विशेषता वाले कारोबारों के विकास को जोर दिया गया, और देशी विदेशी पूंजी के आयात को प्रात्साहित किया गया ।

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के य्वान ह ग्रुप का मुख्यालय प्रदेश की राजधानी हुहोहोट में स्थित है, जिस के कारोबार पर्यटन, मकान जायदाद, वास्तु निर्माण, मकान सजावट आदि से जुड़े हुए हैं । शीलिन क्वोलह के पर्यटन संसाधन और खनिज संसाधन के आकर्षण से वर्ष 2005 के पूर्वार्द्ध में यह ग्रुप यहां आ बसा । इस वर्ष की जुलाई के अंत में इस ग्रूप की पूंजी पर भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के सब से बड़े राइसट्रैक यानी शीलिन क्वोलह राइस स्ट्रैक का निर्माण पूरा हो गया । इस के साथ ही ग्रुप के पर्यटन हॉटल का निर्माण भी जोरों पर है । इस ग्रुप के जनरल मैनेजर चांग फ़ङहाई ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले ढाई सालों में ग्रुप ने शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर में 35 करोड़ य्वान की पूंजी लगाई । भविष्य में ग्रुप इसी प्रिफैक्चर में खनिज खुदाई और इस से संबंधित कारोबारों का विकास करेगा । वर्तमान में सारी कंपनी का रणनीतिक केंद्र राजधानी हुहोहोट से शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर तक स्थानांत्रित किया गया । उन का कहना है:

"शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर का पूंजी निवेश वातावरण बहुत अच्छा है । स्थानीय सरकार पूंजी लगाने आने वाले कारोबारों का समर्थन देने के साथ-साथ उदार नीति भी लागू करती है । इस के अलावा सरकार के संबंधित विभागों ने सुविधापूर्ण सेवा व्यवस्था कायम की है । हमारा विचार है कि शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर और उस के शीलिन होट शहर का उज्ज्वल भविष्य है और हम यहां पूंजी निवेश करना चाहते हैं ।"

सूत्रों के अनुसार गत वर्ष के अंत तक दो सौ से ज्यादा कारोबार शिलिन क्वोलह प्रिफैक्चर में आ बसे हैं। इन में देश भर के पांच सौ शक्तिशाली कारोबारों में से 15 शामिल हैं । समूचे देश के पांच बिजली कंपनियों में से चार और तेरह कोयला कारोबारों में आठ शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर में आ गये ।

औद्योगिक विकास करने के साथ शिलीन क्वोलह प्रिफैक्चर ने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर देता है । प्रिफैक्चर में आने वाले उद्योगों व कारोबारों के प्रति कड़ी पुष्टि व कड़े प्रबंधन की व्यवस्था कायम की गयी है । शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर के विकास व रूपांतरण समितित के उपनिदेशक श्री हो चिनपिन ने कहा:

"शीलिन क्वोलह प्रिफैक्चर अपने आर्थिक विकास के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण को प्रधानता भी देता है । पूंजी आकर्षित करने के दौरान हम छोटे पैमाने, कमज़ोर तकनीक और पर्यावरण संरक्षण की कमी वाले कारोबारों को स्वीकार नहीं करते हैं । विशेष कर खनिज संसाधन के विकास में हम ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न स्तरीय विभागों से पर्यावरण आकलन, जांच-पड़ताल, प्रदूषण विरोध, पारिस्थितिकी बहाली आदि क्षेत्रों के कार्यों पर जोर देने का अनुरोध किया। हम प्रिफैक्चर में नयी परियोजनाओं के प्रवेश पर संजीदगी से जांच करते हैं और मूल रूप से प्रबंधन कार्य को मज़बूत करते हैं । "