
प्रिय दोस्तो , हम जानते हैं कि मध्य चीन स्थित आन ह्वी प्रांत के छी चओ शहर के पास खड़ा श्येन यू पहाड़ अपने मनोहर प्राकृतिक दृश्यों और नाना प्रकार की प्रसिद्ध ऐतिहासिक चाय पैदा करने के कारण विश्वविख्यात है ।
श्येन यू पहाड़ी क्षेत्र में समुद्र की सतह से हजार मीटर की ऊंचाई पर उगे विशाल आदिम जंगल , आदिम स्थिति के कोहरे में खड़े हरी चाय के प्राचीन पेड़ और देशी-विदेशी पर्यटकों के लिये खोला गया चाय बागान सब से आकर्षित है । 2005 में स्वीडन का गोथबर्ग रूपी जहाज कई सौ साल पहले के जहाजरानी मार्ग से फिर एक बार चीन पहुंचा और विशेष तौर पर आन ह्वी प्रांत के श्येन यू पहाड़ की यात्रा पर गया । ताजा चाय बागान में गोथबर्ग जहाज के नाविक श्री मेक्स लारसोन अपने साथियों के साथ हाथ में समुद्र से निकाली गयी पुरानी कोहरे वाली हरी चाय लिये हुए चाय के पौधों पर निकली नन्ही पत्तियां देख कर बहुत प्रभावित हुए । उन का कहना है कि आज भी पुरानी परम्परागत दिनचर्या जैसे की तैसे बनी हुई है । सिर्फ फर्क यह है कि पहले के व्यक्ति आज के व्यक्तियों के पूर्वज हैं ।इस समय जब मैं इस प्रकार के प्राचीन चाय बागान में खड़ा हुआ हूं , तो मुझे लगता है कि तीन सौ साल से अधिक पुराना इतिहास मेरे शरीर को बेंध कर निकल गया है। और मुझ में नम्रता और आदरभाव अपने आप उत्पन्न हो गया है ।
तीन सदियों पुरानी कोहरे में हरी चाय अपनी जन्मभूमि लौट आयी है । श्येन यू पहाड़ के चाय व्यापारियों ने अपने विशेष तौर तरीके के जरिये पुरानी चाय भेंट करने आने वाले स्वीडिश दोस्तों का स्वागत किया। उन्हों ने नये गोथबर्ग जहाज को नयी कोहरे में हरी चाय भेंट की। चाय से भरे हरेक चीनी मिट्टी बर्तन पर गोथबर्ग नामक जहाज का प्रतीक अंकित है । छी चओ शहर की उप मेयर सुश्री ल्यू छिंग ने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि पुराने गोथबर्ग जहाज पर हमारे श्येन यू पहाड़ पर पैदा होने वाली चाय सही सलामत मिली है । आज मैं ने यह पुरानी चाय देखी है । मुझे यह अत्यंत रहस्यमयी लगने के साथ-साथ बड़ा आनन्द देने वाला अनुभव भी लगता है ।
गोथबर्ग जहाज को नयी कोहरे में हरी चाय भेंट करने वाले व्यापारियों में से एक, श्येन यू पहाड के थ्येन फांग चाय ग्रुप के महानिदेशक श्री चंग श्याओ हो ने संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि उन्हों ने पूंजी लगाकर गोथबर्ग जहाज द्वारा पुरानी चाय ढूंढने का विवरण नामक डाक्यूमेंट्री फिल्म बनवायी है ।साथ ही चीनी विदेशी चाय संस्कृति के आदान-प्रदान के लिये चाय उत्सव जैसी सिलसिलेवार गतिविधियां चलायी हैं । उन का कहना है कि आगे मैं विशेष तौर पर चाय का व्यापार करना चाहता हूं ।मैं स्वीडन में कोहरे में हरी चाय से जुड़ी श्रृंखलाबद्ध दुकानें खोलने को तैयार हूं । इन दुकानों में केवल हमारी कोहरे में हरी चाय बेची जायेगी ।
9 जून 2007 को पुराना गोथबर्ग रूपी जहाज चीन के आन ह्वी प्रांत के श्येनयू पहाड़ की प्रसिद्ध कोहरे में हरी चाय लिये सफलतापूर्वक स्वीडन के कोथबर्ग शहर वापस लौट गया। हजार वर्ष पुरानी चाय मध्य चीन स्थित आन ह्वी प्रांत के श्येन यू पहाड़ और बाहरी दुनिया को जोड़ने वाला सूत्र बन जाएगी और वह विश्व के विभिन्न क्षेत्रों के पर्यटकों को अपनी ओर खींचती रहेगी ।
प्रिय श्रोताओ , आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हजार वर्ष पुरानी कोहरे में हरी चाय की जन्मभूमि श्येन यू पहाड़ का दौरा यहीं तक समाप्त होता है । इस दौरे में हम ने न केवल मध्य चीन स्थित आन ह्वी प्रांत के श्येन यू पहाड का भ्रमण किया है , बल्कि श्येन यू पहाड पर उत्पादित हजार वर्ष पुरानी कोहरे में हरी चाय और स्वीडन के गोथबर्ग नामक माल जहाज के बीच की तीन सौ वर्ष पुरानी दिलचस्पी कहानी भी सुनी है। यह सचमुच बड़े मजे की बात है ।
जी हां , और एक बात आप को बताना चाहती हूं कि आन ह्वी प्रांत की राजधानी हो फी शहर से कोहरे में हरी चाय की जन्मभूमि श्येन यू पहाड़ जाने के लिये एक हजार वर्ष से पहले के थांग राजवंश काल में निर्मित पुराना मार्ग आज भी अच्छी तरह सुरक्षित है । यह मार्ग आज तक चीन में संरक्षित सब से अच्छा व लम्बा प्राचीन वैदेशिक व्यापार मार्ग माना जाता है ।पुराने जमाने में यहां के विभिन्न क्षेत्रों के व्यापारी इसी रास्ते के जरिये चाय जैसी वस्तुओं को दूसरे क्षेत्रों तक पहुंचाते थे ।
|