• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-21 18:00:57    
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में उपस्थितों का व्यापक प्रतिनिधित्व

cri

सात करोड़ सदस्यों वाली चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस आयोजित होने वाली है । 8 महीनों तक चला प्रतिनिधि चयन का काम पूरा हो गया है । कड़े चुनाव से सारे देश में से कुल 200 पार्टी सदस्य चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि निर्वाचित किये गये हैं।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी 1 अरब 30 करोड़ जनसंख्या वाले बड़े देश की सत्तारूढ़ पार्टी है । पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस में भाग लेने वाले पार्टी सदस्य व्यापक लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। 56 वर्षीय पार्टी सदस्य श्री चेन श्वेई ली , पूर्वी चीन के शानतुंग प्रांत के वेइ-काऔ ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष हैं । वेइ-काओ ग्रुप 2 अरब य्वान की संपत्ति प्राप्त निजी कारोबार है , पर इस के बोर्ड अध्यक्ष चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पार्टी सदस्य भी हैं । और श्री चेन श्वेइ ली अनेक सालों से बुजुर्ग पार्टी सदस्य हैं । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि के लिए हुए चुनाव में श्री चेन को बहुमत प्राप्त हुआ । उन्हों ने कहा , चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि के चयन में नये आर्थिक व सामाजिक संगठनों के व्यक्तियों की वृद्धि हुई है , जिससे यह जाहिर है कि पार्टी नये आर्थिक संगठनों कोअधिक महत्व दे रही है ।

तथाकथित नये आर्थिक संगठन वेइ-काऔ ग्रुप जैसे निजी कारोबार हैं , जबकि नये सामाजिक संगठनों में नागरिक वाणिज्य संघ तथा गैर व्यवसायिक वर्ग आदि शामिल हैं । श्री चेन के पार्टी प्रतिनिधि बनने से इन संगठनों में व्यापक प्रभाव पैदा होने लगा है । वेइ-काऔ ग्रुप में कार्यरत चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सदस्य, सुश्री चाओ सू श्या ने कहा , मेरा ख्याल है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधि होने के नाते , उन्हें अच्छा पार्टी सदस्य बनना पड़ेगा । इसलिए समाज के सभी वर्गों में पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधि निर्वाचित किया जाना चाहिये । आज नये सामाजिक संगठनों में पार्टी प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ाने से यह जाहिर है कि पार्टी हमारे नये सामाजिक संगठनों में पार्टी सदस्यों का समर्थन करती है।

चीन में रुपांतर व खुली नीति लागू होने के बाद से चीन में बहुत से नये सामाजिक समुदाय पैदा हुए हैं। नयी सामाजिक स्थितियों के अनुकूल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने चार्टर का संशोधन किया है। अब पार्टी सदस्य केवल मजदूर , किसान और चीनी मुक्ति सैनिक ही नहीं , तकनीशियन और निजी कारोबारों के उद्यमी भी हैं । श्री चेन श्वेइ ली जैसे निजी कारोबार के उद्यमी पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं ।

सुश्री चिन मू लींग दक्षिणी चीन के युन्नान प्रांत की अल्पजाति की प्रतिनिधि हैं । वे युन्नान प्रांत के मैन-माओ नामक गांव से हैं । पहले इस गांव में बहुत से गांववासी मादक पदार्थों का सेवन करते थे , अनेक परिवार इस कारण नष्ट हो गए । वर्ष 2001 में पार्टी सदस्य सुश्री चिन मू लींग ने गांव में दूसरी महिलाओं का नेतृत्व कर गांव में नशेड़ियों के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया और गांव को नशे की आदत से मुक्त करा कर गांववासियों को समृद्धि के सही मार्ग पर वापस लाने में सफल रहीं। गांववासियों के समर्थन और उच्च स्तरीय संगठनों के निरीक्षण के जरिये सुश्री चिन मू लींग पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रतिनिधि निर्वाचित की गयीं । अपनी जिम्मेदारी की चर्चा करते हुए सुश्री चिन ने कहा , मैं जनता को नाराज़ नहीं करूंगी । मैं सीमांत क्षेत्रों में रहने वालों की आशा और आवाज़ पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस में पहुंचाऊंगी ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधियों का 28 प्रतिशत भाग बुनियादी इकाईयों का है । यह अनुपात पार्टी की 16वीं राष्ट्रीय कांग्रेस से अधिक है । इस तरह पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रतिनिधित्व और बढ़ा है । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन विभाग की उप प्रधान सुश्री शेन यू यू ने कहा , पार्टी की 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि समाज के भिन्न-भिन्न वर्गों से आते हैं। उन में मजदूर, किसान, सैनिक , वैज्ञानिक , बुद्धिजीवी, अवकाश प्राप्त बुजुर्ग नेता, और निजी कारोबारों के उद्यमी सब शामिल हैं । उन में महिला और अल्पजातियों के पार्टी सदस्यों की संख्या भी अधिक है ।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कांग्रेस हर पांच साल के लिए आयोजित होती है । 17वीं राष्ट्रीय कांग्रेस का आयोजन चीन के आर्थिक व सामाजिक विकास के कुंजीभूत काल में हो रहा है । जनवादी माध्यमों से निर्वाचित 2200 प्रतिनिधि जनता की रायों के अनुसार पार्टी की नीतियां और सिद्धांत तय करेंगे ।