चीनी सिंह्वा समाचार एजेंसी ने अपने संपादकीय में कहा कि उसी दिन चीन सरकार ने प्रथम बार खाद्य पदार्थ श्वेत पत्र जारी कर चीन में खाद्य पदार्थों की सुरक्षा का परिचय दिया , जिससे यह जाहिर है कि चीन सरकार खाद्य पदार्थों की सुरक्षा को कड़ा बनाने में संकल्बद्ध है । उसी दिन चीन सरकार ने खाद्य पदार्थ गुणवत्ता व सुरक्षा के बारे में श्वेत पत्र जारी किया । श्वेत पत्र में कहा गया है कि वर्तमान चीन के खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता का सकल स्तर स्थिरता के साथ उन्नत होता जा रहा है और खाद्य पदार्थों की सुरक्षा स्थिति उल्लेखनीय रूप से सुधर गयी है तथा खाद्य पदार्थों की उत्पादन व संचालन व्यवस्था भी बहुत सुधर हुई है । चीन विश्व के विभिन्न देशों के साथ मिल कर खाद्य पदार्थों की सुरक्षा पर नियंत्रण तथा विश्व भर में व्यापार के स्वस्थ विकास के क्षेत्र में सहयोग और आदान प्रदान बढ़ाने को तैयार है । श्वेत पत्र में कहा गया है कि बहुत से सालों से चीन मूल रूप से खाद्य पदार्थों की क्वालिटी के नियंत्रण पर जोर देता आया है और संपूर्ण खाद्य पदार्थ सुरक्षा की निगरानी पद्धति कायम की है , खाद्य पदार्थ सुरक्षा के बारे में कानून और मानदंड व्यवस्था बना कर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व सुरक्षा की कड़ी निगरानी करता है ।
|