• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-20 09:39:16    
तेज़ विकास हो रहा है चीन में टी.वी उद्योग

cri

मनोरंजन-कार्यक्रम सभी टी.वी स्टेशनों का दर्शकों और विज्ञापन-व्यापारियों को आकर्षित करने का एक मुख्य साधन है। सन् 1997 में ही हूनान उपग्रह टी.वी चैनल ने 《खुशी का कैंप》जैसे एक मनोरंजन-कार्यक्रम का प्रसारण शुरू किया था। खेल,गीत-संगीत,नाचगान,लघु नाटक और दर्शकों की भागीदारी के संगम के कारण यह कार्यक्रम जल्द ही लोकप्रिय हो गया और यह लोकप्रियता आज भी बरकरार है। 2005 में यह चैनल 《सुपर-गायिका》नामक प्रतियोगिता-कार्यक्रम प्रसारित कर फिर टी.वी चैनलों पर छा गया और इस कार्यक्रम के जरिए इस के दर्शकों की संख्या देश के सभी प्रांतीय टी.वी चैनलों में पहले पायदान पर थी। दर्शक ज्यादा होने के कारण बहुत से ताकतवर विज्ञापन-व्यापारियों ने इस चैनल में भारी पूंजी लगाई और फलस्वरूप इस चैनल को मिला मुनाफा भी देश के किसी दूसरे चैनल से कहीं ज्यादा था।तब से दूसरे चैनलों ने इस की नकल करके तरह-तरह के प्रतियोगिता-कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू किया। चीन के विख्यात छिंगह्वा विश्वविद्यालय के फिल्म व टी.वी मीडिया विभाग के प्रोफेसर श्री ईन-हुंग ने इस स्थिति पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहाः

"समग्र स्थिति से देखा जाए,तो《सुपर-गायिका》जैसे प्रतियोगिता-कार्यक्रमों ने टी.वी कार्यक्रमों की परंपरागत शैली में ताजगी लाई है। इस तरह के कार्यक्रमों ने दर्शकों में जो धूम मचाई है,वह लम्बे अरसे में देखने को नहीं मिली है। यह स्थिति भूमंडलीकरण की पृष्ठभूमि में विदेशी टी.वी कार्यक्रमों से प्रभावित होकर बनी है। इस से जाहिर है कि चीनी टी.वी स्टेशन नये सृजन के जरिए अपने अस्तित्व एवं विकास का रास्ता खोजने में बड़ी जीवनी शक्ति रखते हैं। "

लेकिन प्रोफेसर ईन-हुंग ने यह भी कहा कि चीनी टी.वी कार्यकमों में समानताएं भी ज्यादा है। इस से सिद्ध हुआ है कि कार्यक्रम निर्माताओं में एक दूसरे की नकल करने की प्रवृति ज्यादा और नया सृजन करने की क्षमता पर्याप्त नहीं है।

चीनी लोग टी.वी पर बड़ी संख्या में विदेशी-कार्यक्रम भी देख सकते हैं। खेलकूद कार्यक्रमों का उदाहरण लें, जर्मनी की संघीय फुटबाल प्रतियोगिता, फ्रांस की संघीय फुटबांल प्रतियोगिता और इटली की संघीय फुटबाल प्रतियोगिता जैसे मैचों का सजीव प्रसारण होता है।इस के अलावा विदेशी फिल्में,टी.वी धारावाहिक,कार्टून और विभिन्न विषयों के विशेष कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाते हैं। वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय मीडिया चीनी टी.वी कार्यक्रम-निर्माण के क्षेत्र में दाखिल हुआ है और उस ने चीन में अपने 30 से भी अधिक चैनल खोले हैं।

ईएसपीएन, स्टार-स्पोरट्स एक वैश्विक खेल कार्यक्रम संस्था है,जो खेल कार्यक्रमों के निर्माण,रिले और कारोबार का काम करती है। उस के और चीनी टी.वी स्टेशनों के बीच व्यापक सहयोग हो रहा है।इस के महानिदेशक श्री जैमिए डेविस ने कहाः

"चीन में आकर मुझे बड़ी खुशी हुई है।मैं ने चीनी मीडिया में हुआ बड़ा परिवर्तन देखा है।चीनी कार्यक्रमों के निर्माण के तरीके व विषयों की अभिव्यक्ति के ढंग में नयापन आया है और चीन के विभिन्न क्षेत्रों के टी.वी कार्यक्रम भी समृद्ध होते जा रहे हैं। यह हमारे लिए एक बड़ा सुअवसर है। हमारी संस्था जो काम कर रही है, उस का उद्देशय चीनी दर्शकों की नज़र और अधिक व्यापक बनाना है।चीन सरकार की मुक्त नीति से हमें चीन आकर चीनी में चीनी दर्शकों के लिए स्थानीकृत कार्यक्रम बनाने की अनुमति मिली है। "

उल्लेखनीय है कि चीन निर्मित कुछ टी.वी कार्यक्रम विदेशी टी.वी स्टेशनों और टी.वी व्यापारियों के भी चहेते हैं।हाल ही में इज़राइल की एक टी.वी कंपनी ने चच्यांग प्रांत की फिल्म व टी.वी कंपनी से कई कार्टून फिल्में खरीदी हैं।

चीनी टी.वी उद्योग को विकास के मौके मिले हैं,तो भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।एक ओर अर्थतंत्र के तेज विकास ने टी.वी उद्योग को प्रगति के अनेक मौके दिये हैं और दूसरी ओर इंटरनेट,मोबाइल फोन-टी.वी,नेट टी.वी और आई.पी टी.वी जैसे नए मीडिया के राक्षसी विस्तार और बड़ी विदेशी मीडिया कंपनियों व टी.वी संस्थाओं के चीनी टी.वी बाजार में प्रवेश के कारण चीनी टी.वी स्टेशनों और फिल्म व टी.वी संस्थाओं को स्पर्द्धाओं के ज्यादा दबाव से जूझना पड़ रहा है।उन के लिए दर्शकों में अपनी लोकप्रियता बनाए रखने का एकमात्र तरीका है लगातार नया सृजन करना।