• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-16 08:54:31    
पश्चिमी चीन के प्रांत पेइचिंग विज्ञान तकनीक उद्योग मेले के जरिये सहयोग का मौका खोजते हैं

cri

हर साल आयोजित पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान तकनीक उद्योग मेला देशी व विदेशी उच्च व नव तकनीक वाले कारोबारों के लिए अपने वैज्ञानिक व तकनीकी उपलब्धियों के दर्शन का मंच ही नहीं , बल्कि पश्चिमी चीन के विभिन्न प्रांतों के लिए अपने विशेष उद्योग व समृद्ध संसाधन का दर्शन करने और पूंजी निवेश को आकृष्ट करने वाला का जरिया भी है। कुछ दिनों पहले आयोजित 10वें पेइचिंग विज्ञान तकनीक उद्योग मेले में पश्चिम चीन के प्रांतों के प्रतिनिधियों की संख्या मेले में उपस्थितों की कुल संख्या का आधा भाग बन गयी है, वे न केवल ताजा वैज्ञानिक व तकनीकी उपलब्धियां लाए हैं , बल्कि देश व विदेश के कारोबारों के साथ सहयोग की खोज पर भी खास ध्यान देते हैं। लीजिए इस के बारे में एक रिपोर्ट सुनिए ।

विश्व के 30 से अधिक देशों व क्षेत्रों से आए प्रतिनिधि मंडलों और लगभग 2000 चीनी व विदेशी कारोबारों ने मई माह में पेइचिंग में आयोजित पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान व तकनीक उद्योग मेले में भाग लिया। चीन के 20 से अधिक प्रांतों ने मेले में भाग लिया, जिन के 50 प्रतिशत प्रांत चीन के पश्चिमी क्षेत्र से आए हैं।

मौजूदा मेले में कांसू प्रांत के गवर्नर श्री श्यू स्यो शङ ने मेले में आए लोगों को कांसू के आर्थिक कार्यक्रमों से अवगत कराया। उन्होंने कहाः कांसू प्रांत पेइचिंग में आयोजित मौजूदा मेले पर बहुत महत्व देता है। कांसू प्रांत चीन के भीतरी इलाके में स्थित है। सुधार व खुलेपन और बाजार के विकास की दृष्टि से पेइचिंग और अन्य प्रांतों की तुलना में उस के विकास की गति बहुत धीमी है, इसलिये हमारे प्रांत की सरकार ने मौजूदा मेले के जरिये कांसू का परिचय देने व प्रचार प्रसार करने का फैसला किया , ताकि कांसू को समान रूप से प्रांत का विकास व निर्माण करने में सहयोगी प्राप्त हो सके।

कांसू प्रांत चीन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित है। प्रसिद्ध प्राचीन रेशम मार्ग कांसू से गुजरता है। चीन के पश्चिमी क्षेत्र के जोरदार विकास की रणनीति लागू होने से कांसू का अर्थतंत्र तेज व स्वस्थ विकास की राह पर चल निकला है। वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति व उद्योगों का ढांचा सुधारने के लिये कांसू प्रांत ने वर्ष 2000 से पेइचिंग विज्ञान व तकनीक मेले में भाग लेना शुरू किया । अब तक पेइचिंग विज्ञान व तकनीक मेले के जरिये कांसू प्रांत ने विश्व के 130 देशों व क्षेत्रों के साथ आर्थिक व व्यापारिक संबंधों की स्थापना की है।

सूत्रों के अनुसार इस साल आयोजित मेले में कांसू ने 200 वैज्ञानिक व तकनीकी उपलब्धियां लायी हैं, जिन में अंतरिक्ष तकनीक, घास मैदान पारिस्थितिकी, सूखा सहने वाली कृषि आदि क्षेत्र शामिल हुए, कुछ उपलब्धियां उच्च अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गयी है । कांसू प्रांतों ने मेले में 32 मुद्दों के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये और हस्ताक्षरित अनुबंधों की कुल रक्म 3 अरब 40 करोड़ य्वान पहुंची, जो कांसू प्रांत के आर्थिक विकास में नए खून का संचार कर देगी ।

मौजूदा मेले में चीन के दक्षिण-पश्चिमी भाग में सेथि क्वांगशी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश की प्रदर्शनी सब से आकर्षक प्रदर्शनियों में से एक है। क्वांगशी के बहुत से विशेष उत्पाद, उदाहरणार्थ, सुनहरी पुष्प चाय, प्राकृतिक प्रसाधन और पोषक पदार्थ और मोती चैन आदि ने बहुत से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

क्वांगशी के नाननिंग शहर के योंग मिंग मोती कंपनी के जिम्मेदार व्यक्ति श्री ओ छी जेन ने संवाददाताओं को बताया कि सात-आठ सालों से कंपनी मेले में भाग लेती आयी है और उस के मोती उत्पाद बहुत स्वागत की चीज बने हैं। उन्होंने गौरव से कहाः

हम मेले में विश्व की सब से अच्छी मोती लाते हैं, यानी क्वांगशी के हफू क्षेत्र में पैदा हुए मोती है, जो नानजु अर्थान दक्षिणी मोती के नाम से बहुत मशहूर है । मौजूदा मेले में भी हम ने बहुत सी उपलब्धियां प्राप्त की हैं, बहुत से कारोबार और सरकारी संस्थाएं तथा ग्राहक हमारे उत्पाद खरीदना चाहते हैं।

इस के साथ महत्वपूर्ण औद्योगिक तकनीकों का आयात बढ़ाने के लिये क्वांगशी मेले के जरिये क्वांगशी के कारोबारों व पेइचिंग के विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग का विस्तार करने की भरसक कोशिश भी करता है। वर्तमान में पेइचिंग के कई विश्वविद्यालयों ने क्वांशी की धातु सामग्री , जीव इंजीनियरिंग और मोटर गाड़ी के कलपुर्जे आदि क्षेत्रों की मांग के अनुसार अनुसंधान शुरू किया है। क्वांगशी ज्वांग स्वायत्त प्रदेश सरकार के महासचिव श्री सोंग शाओ ट्यान ने साक्षात्कार में कहा किः

क्वांगशी के विकास को बढ़ाने के लिये वैज्ञानिक व तकनीकी समर्थन पर निर्भर करना चाहिये। जब कि पेइचिंग के विश्वविद्यालय हमारे सब से महत्वपूर्ण समर्थक हैं। पेइचिंग में बहुत से प्रसिद्ध विश्वविद्यालय हैं, जिन में बहुत से विशेषज्ञ व विद्वान इकट्ठे हुए हैं। इस मौके पर हम पेइचिंग आकर अनुभव सीखकर वापस लाएंगे , यह क्वांगशी के विकास के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।

चीन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश चीन का सब से बड़ा क्षेत्रफल वाला प्रांत स्तरीय प्रदेश है, जहां विशाल रेगिस्तान और सुंदर खास मैदान व समृद्ध पवन ऊर्जा संसाधन उपलब्ध हैं। इस साल आयोजित मेले में सिन्चांग के प्रदर्शनी मंडल ने 9 प्रदर्शनी सटोल ले लिया और उन के द्वारा लायी गयी वस्तुओं में पवन बिजली जनेरेटर का मोडल, जीव विज्ञान की उपलब्धियां और मशीनरी व विद्युत यंत्र आदि शामिल हैं।

सिन्चांग के जोंग ह शेयर कंपनी लिमिटेड के विज्ञान व तकनीक प्रबंध विभाग के उप प्रधान श्री मा बिंग ने कहा कि उन्होंने नव वैज्ञानिक व तकनीकी उपलब्धियां लायी हैं।

इस साल ,हम दो नये मुद्दे लाये हैं , जो इंटेग्रेट सिर्कट से संबंधित है। हम इस का अनुसंधान व विकास कर रहे हैं और देश में कोई भी व्यक्ति इन मुद्दों में अनुसंधान नहीं करता है।

श्री मा बिंग के अनुसार जोंग हे कंपनी ने इटेग्रेट सिर्कट का अनुसंधान समाप्त किया, अगले चरण में कंपनी औद्योगिकरण का काम करेगी और कंपनी की आशा है कि पेइचिंग विज्ञान व तकनीक मेले के जरिये पूंजीनिवेशक खोज सकेगी और इंटेग्रेट सर्किट का औद्योगिकरण बढ़ाएगा।

विशेषज्ञों ने कहा कि पेइचिंग विज्ञान व तकनीक मेला चीन के पश्चिमी चीन के प्रांतों को विदेशों के साथ आदान प्रदान व सहयोग का एक मंच प्रदान करता है। इस के जरिये पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न प्रांत आर्थिक, वैज्ञानिक व तकनीकी सहयोग को बढ़ावा दे सकेंगे और उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त भी कर सकेंगे।