• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-14 10:49:45    
सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रम के नाम श्रोताओं के पत्र

cri

लखनऊ उत्तर प्रदेश के रविन्द्र कुमार का पत्र अब हमारे पास है । उन्हों ने पत्र में कहा कि हम सभी क्लब सदस्यों को चाइना रेडियो इंटरनेशनल की हिन्दी सेवा सुनना बहुत पसंद है । इस की सहायता से प्रतिदिन हम सभी को अपने प्रिय देश चीन की सभ्यता , इतिहास और विकास की उपयोगी जानकारियां प्राप्त होती हैं । वर्ष 2006 चीन भारत मैत्री वर्ष है , अतः हम सब क्लब सदस्य यह आशा करते हैं कि चीन भारत की मैत्री का चौतरफा विकास संभव होगा एवं दोनों देश मिल कर सफलता के मार्ग पर साथ साथ चलें ।

चीन भारत सीमावर्ती व्यापार पोस्ट नाथु ला को 44 साल बाद पुनः खोला जाने के बारे में श्री रविन्द्र कुमार ने भारतीय अखबारों में छपे संबंधित खबरों व तस्वीरों के कुछ कटिंग हमें भेजे गए हैं , जिसे देख कर हमें बड़ी खुशी हुई है कि नाथु ला को पुनः खोलने का चीन और भारत दोनों देशों के सभी लोग हार्दिक स्वागत करते हैं । जैसा कि रविन्द्र कुमार ने पत्र में लिखा है कि वे भारत चीन के बीच थलीय व्यापार शुरू करने का स्वागत करते हैं , एवं भारत चीन के बीच परस्पर मित्रता सहयोग व व्यापार में और अधिक विकास की कामना करते हैं । जी ,हां , रविन्द्र कुमार की अभिलाषा और कामना हमारी ही कामना और अभिलाषा है । आज का युग एक शांति , विकास व सामंज्य की दुनिया है , विश्व के सभी देशों को एक साथ मिल कर मानव जाति को खुशहाली लाने के लिए अथक प्रयास करना चाहिए , ताकि हमारे आवास की यह पृथ्वी युद्ध , आतंक , गरीबी , रोग और द्वेष से पूरी तरह मुक्त हो ।

मऊनाथ भंजन उत्तर प्रदेश के फैज अहमद फैज ने हमें लिख कर कहा कि आप को यह जान कर बड़ी खुशी होगी कि हम लोग सी .आर .आई के प्रसारित सभी कार्यक्रमों को बड़ी चाव व लगन से सुनते हैं । तमाम कार्यक्रम ठोक होते हैं , मगर उन में से चीन का भ्रमण , आप से मिले , खेल जगत , आप का पत्र मिला , आप की पसंद तथा ज्ञान प्रतियोगिता बहुत पसंद है । इस के अलावा श्रोताओं से टेलीफिन पर वार्ता भी पसंद आती है । खुशी है कि आज आप का पत्र मिला सुना , बहुत पत्रों के उत्तर दिए गए , जिन में हमारे क्लब के सभी सदस्यों के उत्तर दिए गए , जो सुन कर क्लब के सदस्यों का मनोबल बढ़ गया और कार्यक्रम सुने और पत्र लिखने का जोश भी हो गया ।

भगलपुर बिहार के नाजनी हसन ने हमें पत्र लिख कर सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर राय देते हुए कहा कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के बारे में रिपोर्ट बहुत सुन्दर थी , इस से भारत और चीन दोनों को अधिक लाभ होगा । साप्ताहिक कार्यक्रम सांस्कृतिक जीवन में एक चीनी महिला अभिनेत्री सुश्री ल्यू साचिन के बारे में विस्तृत जानकारी पसंद आया । साप्ताहिक कार्यक्रम चीन की अल्प संख्यक जाति के अंतगर्त चीनी विकलांग लड़की सुश्री नोमीनची , जो मुंह की गूंगी और कान की बहरी थी , इस की जीवनी पर जो प्रकाश डाला गया , बेहद पसंद आया और यह जान कर बड़ी खुशी हुई कि उस ने अपने जीवन को किस तरह से संवारा , साथ ही शादी भी की और सुखमय जीवन व्यतीत कर रही है । अतः इस हेतु इतने सुन्दर प्रसारण को लिए चाओ ह्वा दीदी को धन्यावाद ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040