|
|
(GMT+08:00)
2007-08-13 20:01:54
|
चीन देश के बड़े और मझौले शहरों में व्यापक रोजगार प्रशिक्षण शुरू करेगा
cri
चीन सरकार देश के बड़े और मझौले शहरों में कारोबारों से छंटे हुए लोगों , विद्यार्थियों और शहरों में श्रम करने वाले किसानों को रोजगार दिलाने में मदद देने के लिए एक बड़ी प्रशिक्षण परियोजना शुरु करेगी। चीनी श्रम और सामाजिक गारंटी मंत्रालय के उप मंत्री श्री चांग श्यो च्यान ने 12 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीय रोजगार प्रशिक्षण सभा में कहा कि रोजगार प्रशिक्षण परियोजना देश में 100 शहरों में लागू की जाएगी, जिन में से हर शहर में हर साल कम से कम 1500 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार, 2004 की जुलाई के बाद अब तक सारे देश में करीब 8 लाख लोगों ने रोजगार प्रशिक्षण में भाग लिया। इस से लगभग 20 लाख रोजगार के नए सुअवसर पैदा हुए हैं।
|
|
|