चीनी विज्ञान अकादमी के प्रधान श्री लु यङश्यांग ने हाल में पश्चिम चीन के छिंगहाई प्रांत का सर्वेक्षण करने के दौरान कहा कि छिंगहाई तिब्बत पठार की आदिम पारिस्थितिकी के संरक्षण और बहाली के काम को बेहतर करने की कोशिश करना चाहिए ।
श्री लु ने कहा कि छिंहाई यांगत्सी नदी , पीली नदी और ल्यानछांगचांग नदी के उद्गम स्थल पर स्थित है , जहां मौसम परिवर्तन संवेदनशील रहता है और पारिस्थितिकी कमजोर होती है, इसलिए इस क्षेत्र में पारिस्थितिकी के संरक्षण और बहाली का स्थानीय आर्थिक व सामाजिक निरंतर विकास और तीनों नदियों के निचले भागों पर भी प्रभाव पड़ता है । श्री लु ने कहा कि विज्ञान अकादमी के कार्य की प्राथमिकता छिंगहाई तिब्बत पठार की आदिम पारिस्थितिकी के संरक्षण व बहाली , पठारी जीव विविधता तथा खनिज संसाधनों के निरंतर कारगर प्रयोग पर दी जानी चाहिए और अनवरत विकास के रास्ते पर अडिग रूप से बढ़ना चाहिए ।
|