• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Friday   Apr 11th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-13 10:37:23    
चीन में टी.वी उद्योग का विकास तीव्र स्पर्द्धा के दौर में

cri

दोस्तो,आज चीनियों के रोजमर्रा के जीवन में टी.वी घर कर गया है, इसे लोगों ने देशी व विदेशी घटनाओं से वाकिफ होने और मनोरंजन का आंनद उठाने का निर्विवाद साधन मान लिया है।लेकिन इस के साथ मीडिया उद्योग के सतत-विकास के चलते टी.वी उद्योग को बढती स्पर्द्धा के दबाव से जूझना पड़ रहा है।स्पर्द्धा का यह दौर टी.वी उद्योग के सामने ढेरों मौके और चुनौतियां ले कर आया है।

इस समय चीन में एक राष्ट्रीय टी.वी स्टेशन और 31 प्रांतीय टी.वी स्टेशन हैं।2005 और 2006 में चीनी टी.वी उद्योग ने बाजारों के लिए अपने द्वार और ज्यादा खोले हैं और विभिन्न टी.वी चैनलों ने स्पर्द्धा से बाहर हो जाने से बचने के लिए नया सृजन करने के अथक प्रयास किए हैं।तीव्र स्पर्द्धा के परिणामस्वरूप बहुत से लोकप्रिय कार्यक्रम बनाए गए हैं। चीनी राजकीय रेडियो,टी.वी और फिल्म प्राधिकरण के उपप्रभारी श्री हू जान-फान ने कहाः

"इधर के कुछ वर्षो में देश के विभिन्न स्तरीय टी.वी स्टेशनों ने सुधार के नए तरीके अपनाकर अपने-अपने कार्यक्रमों को अधिक विविधतापूर्ण बनाया है, कार्यक्रम बनाने की तकनीकों का नवीनीकरण किया है और कार्यक्रमों के कारोबार को ज्यादा मानकीकृत बनाया है। इस से देश में टी.वी उद्योग के विकास को बड़ा बढावा मिला है।विदेशी टी.वी मीडिया संस्थाओं और देश की दूसरे किस्म की मीडिया से आने वाली चुनौतियों के सामने सभी चीनी टी.वी स्टेशनों ने नया सृजन करने और ब्रांड वाले कार्यक्रम बनाने को अपने-अपने विकास की रणनीतियों के रूप में निर्धारित किया है।इस के कारण टी.वी उद्यान में रंगबिरंगे फूल होड़ में खिलते नजर आ रहे हैं।"

चीनी केंद्रीय टी.वी स्टेशन या सी.सी.टी.वी चीन में एकमात्र राजकीय टी.वी स्टेशन है,जो शुरू से ही मुख्य विचारधारा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में जुटा हुआ है।उस के 《समाचार- प्रसारण》,《 फोकस-वार्ता》 और 《 एक ही गीत》जैसे कार्यक्रम जन-समुदाय में बहुत लोकप्रिय हुए हैं। सी.सी.टी.वी कार्यक्रमों की गुणवत्ता को खासा महत्व देता है।

बहुविषयक चैनल-1 उस का अग्रणीय ध्वज-पोत चैनल माना जाता है।सिर्फ उत्तम ब्रांड वाले श्रेष्ठ कार्यक्रम ही इस चैनल पर प्रसारित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों की लोकप्रियता का दर्शकों में समय-समय पर सर्वेक्षण किया जाता है।जिस कार्यक्रम की लोकप्रियता में कमी आती दिखाई पड़ती है,उसे तुरंत इस चैनल से हटा दिया जाता है।इस चैनल का दर्शकों से वादा है कि उस के द्वारा प्रसारित किए जाने वाले सभी कार्यक्रम दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

2005 में इस चैनल ने चीन के शनचो-6 समानव अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण की पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण किया,जो इस घटना पर किए गए प्रसारण में एक रिकार्ड है। वर्ष 2006 में इस चैनल ने विश्वकप फुटबाल प्रतियोगिता के सभी मैचों का सजीव प्रसारण किया।मैचों के सिगनल और उन की व्याख्याओं के सिगनल साथ-साथ देश में भेजे गए,यह भी एक रिकार्ड है। एक सर्वेक्षण से जाहिर हुआ है कि चीन में प्रतिदिन 65 करोड़ से भी अधिक दर्शक सी.सी.टी.वी के कार्यक्रम देखते हैं। उन की विभिन्न मांगों की पूर्ति के लिए सी.सी.टी.वी कार्यक्रमों में विषयों की विविधता पर बराबर जोर देता रहता है।उस के महानिदेशक श्री चाओ ह्वा-युंग का कहना हैः

"विभिन्न तबकों के दर्शकों की मांगों को ध्यान में रखकर सी.सी.टी.वी ने अपने चैनलों के व्यवसायीकरण और विशिष्टीकरण को प्रथम स्थान पर रखा है। सन् 1999 से 2005 तक आम लोगों के लिए चैनल-1 समेत 16 चैनल खोले गए हैं। इस के अलावा सी.सी.टी.वी ने फीस-वसूली के आधार पर 10 डिजिटल चैनल, 2 नेट चैनल, 1 सुपर डिजिटल चैनल और 2 समुद्रपार प्रसार प्लेटफॉर्म भी कायम किए हैं। कार्यक्रमों के विषय 400 से अधिक हो गए हैं और वे विश्व के लगभग 120 देशों व क्षेत्रों में देखे जा सकते हैं। "

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040