चीनी उप प्रधान मंत्री श्री ह्वेइ ल्यांगय्वू ने नौ तारीख को चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हुहोहोथ में कहा कि चीन जातीय क्षेत्रीय स्वशासन कानून और संबंधित नियमों व नियमावलियों का पालन कर आर्थिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में अल्पसंख्यक जातियों के हितों व अधिकारों की कारगर रूप से रक्षा करता रहेगा ।
उन्होंने यह बात इसी दिन भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में आयोजित जातीय एकता व प्रगति पुरस्कार समारोह में कही ।
उन का कहना है कि भविष्य में चीन जातीय एकता वाले सामंजस्यपूर्ण गांवों व सार्वजनिक क्षेत्रों की स्थापना पर जोर देगा और विभिन्न जातियों के लोगों की मुश्किलों व सवालों का समाधान करने की कोशिश करेगा।
|