• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-09 17:07:09    
तेज़ विकास और वास्तविक लाभ

cri

चालू वर्ष चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की साठवीं वर्षगांठ है । चीन में सब से पहले स्थापित अल्पसंख्यक जातीय स्वशासन क्षेत्र के नाते पिछले साठ वर्षों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के विकास में बड़ा परिवर्तन आया है । कुछ समय पूर्व स्वायत्त प्रदेश के जन प्रतिनिधि सभा के स्थाई समिति के उप निदेशक श्री हू जोंग ने संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में जानकारी दी कि साठ वर्षों के समय में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का विकास दो कालों में बंटा हुआ है । उन का कहना है:

"साठ वर्षों से हमारे स्वायत्त प्रदेश का तेज़ विकास हो रहा है । चीन की मुक्ति के प्रारंभिक दौर में यानी बीसवीं शताब्दी के पचास वाले दशक में चीन में प्रथम पंचवर्षीय योजना लागू की जा रही थी । इसी दौरान देश की 156 महत्वपूर्ण प्रयोजनाओं में से छह का निर्माण भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में किया गया । सुधार और खुले द्वार की नीति लागू की जाने के बाद हमारे स्वायत्त प्रदेश ने दूसरे तेज़ विकास के दौर में प्रवेश किया। और हमारे आर्थिक ढांचे में भारी परिवर्तन आया ।"

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के संबंधित विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2001 से 2005 तक चीन में आर्थिक निर्माण की दसवीं पंचवर्षीय योजना के कार्यान्वयन के दौरान भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का अपने इतिहास में सब से तेज़ विकास हुआ है । इसी दौरान सारे स्वायत्त प्रदेश के राष्ट्रीय उत्पादन मूल्य की सालाना वृद्धि दर 17.1 प्रतिशत रही, जो भीतरी इलाके के विभिन्न प्रांतों के औसत स्तर को पार कर गई। वर्ष 2006 में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का सकल राष्ट्रीय उत्पाद चार खरब 79 अरब य्वान था, जो साठ वर्ष पहले स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के वक्त की तुलना में 196 गुना बढ़ा, यह इतिहास में एक रिकॉर्ड है ।

स्थानीय अर्थतंत्र के तेज़ विकास से आम नागरिकों को वास्तविक लाभ मिलता है या नहीं , इस की चर्चा में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के मध्य व पश्चिमी भाग स्थित ईचिन होलो जिला के निदेशक श्री हाओ योंगयाओ ने कहा:

"हमारी स्थानीय सरकार का मुख्य कार्य यह है कि आर्थिक निर्माण के जरिए नागरिकों को और ज्यादा वास्तविक लाभ पहुंचाना । वर्ष 2004 से ही हम ने दस बड़ी परियोजनाओं का कार्यान्वयन शुरू किया । मतलब हम ने दो करोड़ 85 लाख 50 हज़ार य्वान का अनुदान कर नागरिकों की सामाजिक प्रतिभूति, रिहायशी मकान, बच्चों की पढ़ाई, किसानों व चरवाहों के रोगों का इलाज, अल्पसंख्यक जातीय लोगों के आवास व उत्पादन, बुनियादी संस्थापनों का निर्माण तथा बूढ़े लोगों को भत्ता देने आदि जन जीवन सवाल का समाधान किया है । तेज़ आर्थिक विकास के चलते स्थानीय सरकार ने जन जीवन से जुड़े सामाजिक कार्यों में ज्यादा पूंजी लगाने का फैसला किया ।"

इधर के वर्षों में अपने स्वायत्त प्रदेश के तेज़ आर्थिक विकास के प्रति स्थानीय किसान व चरवाहे संतुष्ट हैं । ईचिनहोलो जिला के चरवाहे आलाथान ऑछिर ने कहा:

" मैं दारहुट हूँ । हमारे पूजुर्ग राजा चंकिस्खान के पास काम करते थे। राजा चंकिस्खान के देहांत के बाद हम उन के कब्रिस्तान की रक्षा करते हैं । पहले हमारा जीवन पशुपालन पर निर्भर रहता था । लेकिन आज इस के अलावा हम खेती का काम भी करते हैं । इस के साथ ही राजा चंकिस्खान के कब्रिस्तान से संबंधित पर्यटन कार्य से प्राप्त आय हमारे जीवन का मुख्य स्रोत है । आजकल हमारा जीवन पहले से कहीं ज्यादा अच्छा हो गया है ।"

ईचिनहोलो ज़िला के 73 वर्षीय मंगोलियाई बंधु चरवाहे दावा ने कहा कि इधर के वर्षों में स्थानीय सरकार ने नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाए गए हैं। इन में नागरिकों को बस का मुफ्त प्रयोग, बाल-बच्चों की मुफ्त पढ़ाई, किसान व चरवाहों की चिकित्सा गारंटी तथा अल्पसंख्यक जातियों के लिए आवास स्थान निर्माण परियोजना आदि शामिल हैं । मंगोलियाई बंधु दावा ने कहा कि उन्हें अल्पसंख्यक जातियों के आवास स्थान निर्माण परियोजना से भारी लाभ मिला है । उन का कहना है:

"मेरा नाम है दावा । मैं 73 वर्ष का हूँ । मैं ने अपनी आंखों से हमारे स्वायत्त प्रदेश के साठ वर्षों के विकास को देखा है। मुझे लगता है कि हमारा देश बहुत महान है । मैं कभी कभार देश और जन्मभूमि के लिए योगदान करने के बारे में सोचता हूँ । क्योंकि विभिन्न स्तरीय सरकारों ने हमें बड़ी मदद दी है। अगर मुसीबत हो, तो सरकार पूरी तरह हमें सहायता देती है। इस तरह हमारा जीवन अच्छे से अच्छा हो गया है। मुझे याद है कि पहले हमारे घर कमज़ोर और बहुत खतरनाक स्थिति में था । सरकार ने हमारा समर्थन कर हमारे लिए नए मकान का निर्माण किया और आज हमारे रहने की स्थिति में बहुत सुधार आ गया है ।"

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के सब से बड़े औद्योगिक शहर पाओथो की सड़क पर हमारे संवाददाता को एक हान जाति की बुढ़िया मिली। उन्होंने कहा:

"मुझे लगता है कि पाओथो लोग बहुत अच्छे हैं । यहां का वातावरण भी अच्छा है । मैं चार पांच साल पहले दूसरी जगह से पाओथो शहर आई। मैं यहां की स्वच्छ सड़कों व इमारतों को पसंद करती हूँ । यहां रहना मुझे बहुत अच्छा लगता है ।"

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हुहोहोर्ट के एक नागरिक ने कहा:

"मैं हुहोहोर्ट शहर में दस वर्षों तक रह चुका हूँ । पिछले दस वर्षों में इस शहर का तेज़ विकास हो रहा है । अगर आप लम्बे समय तक घर से बाहर न जाओ, तो एक बार फिर सड़क पर जाने पर हो सकता है कि आप को कुछ नया दिखाई दे,कुछ बदला हुआ सा लगे । इस शहर में रहना बहुत सुविधाजनक है । पहले इस शहर में मेरी जन्मभूमि में उत्पादित दूध और इस से बनी चीज़ें या मांस खरीदना आसान नहीं था । लेकिन आज उच्च गुणवत्ता वाली वस्तुएं हुहोहोर्ट शहर की किसी भी दुकान में खरीदी जा सकती हैं । मैं इस शहर को बहुत पसंद करता हूँ ।"

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के ईचिनहोलो ज़िला के एक निवासी का कहना है:

"आजकल हमारे भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में रहने वाली विभिन्न जातियों के लोग सुलह और एकता के साथ जीवन बिताते हैं ।"