• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   may 14th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-15 13:45:23    
छुंगछिंग शहर में बडे पैरों वाली मूर्ति अगल पहचान बनाती है

cri

प्रिय दोस्तो , जैसा कि आप को मालूम है कि इधर के सालों में छुंगछिंग नवोदित केंद्र शासित शहर अपने अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध मानवीय विरासतों से अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता रहा है । आज के चीन के इस भ्रमण के कार्यक्रम में हम आप के साथ इसी शहर के दौरे पर भी हैं । छुंगछिंग शहर में छांगच्यांग नदी के त्रिघाटी पर्यटन स्थल को छोड़कर बड़े पैरों वाली पत्थर की बुद्ध मूर्तियां भी देखने को मिलती हैं । 1999 में बड़े पैरों वाली पत्थर की बुद्ध मूर्ति समूह को युनेस्को द्वारा विश्व सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल किया गया है ।

बड़े पैर वाले पत्थर का बुद्ध मूति समूह छुंगछिंग शहर की ता चू यानी बड़ा पैर कांऊटी में स्थित है ।पाओ तिंग पर्वत और उत्तर पर्वत पर तराशी गयी पत्थर की मूर्तियां सब से अच्छी तरह सुरक्षित हैं । पाओ तिंग पर्वत पर तराशी गयी कोई दस हजार मूर्तियां श्रृंखलाबद्ध चित्र की तरह बहुत आलीशान लगती हैं । ता चू कला म्युजियम में कार्यरत गाइड यांग छिन ने परिचय देते हुए कहा कि इस क्षेत्र का निर्माण दक्षिण सुंग राजवंश यानी सन 1174 से 1252 तक के दौरान हुआ था। तत्काल में एक उच्च स्तरीय भिक्षु चाओ ची फूंग ने बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिये 19 साल की उम्र से ही यहां पर बुद्ध मूर्तियां बनानी शुरू कर दीं थीं। फिर उन्हों ने लगातार सत्तर सालों में महा बुद्ध खाड़ी बनाने में अपनी पूरी जिंदगी अर्पित कर दी।

क्योंकि बौद्ध धर्म का प्रचार-प्रसार करने और लोगों को शिक्षा दीक्षा देने के उद्देश्य से ये मूर्तियां बनाई गयी हैं , इसलिये महा बुद्ध खाड़ी में तराशी गयी मूर्तियां दैनिक माहौल में नजर आती हैं , जिन में कुछ मूर्तियां लोगों को अपने मां बाप का ख्याल रखने का उपदेश देते हुए दिखायी देती हैं। कुछ मूर्तियों में नरक और परलोक से जुड़े विषयों का चित्रण किया गया है । पाओ तिंग पर्वत की शानदार पत्थर मूतियों की तुलना में उत्तर पर्वत पर खोदी गयी करीब दस हजार विभिन्न प्रकार की बुद्ध मूर्तियां और अवलोकितेश्वर की मूर्तियां तो बहुत सुंदर हैं ।

जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर से आयी पर्यटक सुश्री हिल्डे आंद्रेसेन ने यहां की कुछ मूर्तियों के दर्शन करने के बाद हमारे संवाददाता से कहा कि आज तक मैं ने जितनी भी अधिक खोदी गयी मूर्तियां देखी हैं , उन में से यहां की मूर्तियां सब से प्रशंसनीय हैं । इस प्रकार की कला देखने और उस के पीछे छिपे इतिहास का पता लगा , यह बड़े सौभाग्य की बात है ।

छांगच्यांग नदी की त्रिघाटी पर्यटन क्षेत्र और ता चू पत्थर मूर्ति समूह के अतिरिक्त छुंगछिंग शहर में और बहुत सी जगहें देखने लायक हैं । छुंगछिंग शहर चीन के प्रसिद्ध पर्यटन शहरों में से एक है ।इस शहर का केंद्रीय क्षेत्र छांगच्यांग नदी और चा लिंग नदी के संगम पर स्थित है , अतः पहाड़ी क्षेत्र में विभिन्न वास्तु शैलियों वाली इमारतों की कतारें और सामने छोटी बड़ी नद-नदियां बहती हुई दिखायी देती हैं। इसलिये यह शहर पहाड़ी शहर या नदी शहर के नाम से भी जाना जाता है । इस पहाड़ी शहर का रात्रि दृश्य और अधिक मनोहर है । जब दिन ढलने लगता है , तो इस पहाड़ी शहर में लाखों करोड़ों चमकदार प्रकाश बिंदुओं की परछाइयां नदियों में ऐसी नजर आती हैं मानो सारा का सारा सितारों भरा आकाश जमीन पर उतर आया हो।

छुंगछिंग शहर में गर्म चश्मे भी बहुत प्रसिद्ध हैं । यहां विश्व का दुर्लभ समृद्ध चश्मा स्रोत भी उपलब्ध है और उस के प्रयोग का इतिहास भी बहुत पुराना है । सब से प्रसिद्ध उत्तर गर्म चश्मे के प्रयोग का इतिहास कोई एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है और वह चीन में , यहां तक कि विश्व में सब से पहले प्रयोग में लाया जाने वाला चश्मा है । छुंगछिंग के गर्म चश्मे का पैमाना बढ़ाने के लिये अब छुंगछिंग शहर उत्तर गर्म चश्मे समेत पांच चश्मों का निर्माण करने में लगा हुआ है , ताकि छुंगछिंग शहर को विश्व के चश्मों की राजधानी का रूप दिया जा सके ।

छुंगछिंग का स्थानीय भोजन चीन में बहुत विख्यात है । छुंगछिंग वासियों को तेज व गरम स्वाद वाला खाना बहुत पसंद हैं। ह्वो क्वो नामक खाना उन का पसंदीदा खाना है । छुंगछिंग शहर की सड़कों पर घूमते हुए तेज मिर्च स्वाद से भरा वातावरण को महसूस किया जा सकता है ।

छांगच्यांग नदी की त्रिघाटी , ता चू का पत्थर मूति समूह , पहाड़ी शहर का रात्रि दृश्य , प्राकृतिक गर्म चश्मे और तेज मिर्च वाला ह्वो क्वों शायद छुंगछिंग शहर के पर्यटन का निचोड़ है ।

इधर के सालों में छुंगछिंग शहर में पर्यटन उद्योग का तेज विकास हुआ है ।पर्यटकों व पर्यटन आय में निरंतर वृद्धि हो रही है । छुंगछिंग शहर के पर्यटन ब्यूरो के प्रधान वांग आई चू छुंग छिंग शहर के पर्यटन के विकास पर आश्वस्त हैं । उन का कहना है हमारे छुंगछिंग के पर्यटन का उद्देश्य पश्चिम चीन और छांगच्यांग नदी के ऊपरी भाग पर पर्यटन केंद्र बनाना है । गत वर्ष हम ने 6 करोड़ 80 लाख देशी विदेशी पर्यटकों का सत्कार किया है और 36 अरब 40 करोड़ य्वान की आय प्राप्त की है,जो छुंगछिंग के सकल उत्पाद के 9.8 प्रतिशत के बराबर है । आगामी 2010 में पर्यटन उद्योग छुंगछिंग का औद्योगिक खंभा बन जायेगा और यह छुंगछिंग के आर्थिक विकास की एक प्रमुखता भी है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040