• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-08 19:03:39    
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने अपनी स्थापना के बाद से लेकर अब तक आर्थिक निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की

cri

चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के नेता श्री छूपो ने आठ तारीख को राजधानी हुहोहोथ में कहा कि अपनी स्थापना के बाद से लेकर अब तक भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने आर्थिक निर्माण में भारी उपलब्धियां हासिल की हैं।

स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री छूपो ने कहा कि भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश का आर्थिक ढांचा लगातार श्रेष्ठ बनाया जा रहा है और आर्थिक निर्माण में उल्लेखनीय कामयाबियां हासिल हुई हैं । आंकड़ों से पता चला है कि गत वर्ष भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में औसतन प्रति व्यक्ति का उत्पाद मूल्य बीस हज़ार य्वान से ज्यादा था, जो चीन में प्रथम दस स्थानों में है। आर्थिक निर्माण के साथ-साथ भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में जन जीवन स्तर उन्नत हुआ है। कमज़ोर व्यक्तियों की सहायता, गरीब कॉलेज छात्रों की पढ़ाई, किसान व चरवाहों के पेयजल की सुरक्षा तथा गांवों व चरागाहों में जीवन व उत्पादन स्थिति में आए सुधार से ऐसे क्षेत्रों में मौजूद सवालों का अच्छी तरह समाधान किया गया है।