• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-08 18:52:27    
चीन जातीय स्वशासन व्यवस्था पर कायम रहेगा और इसे संपूर्ण करेगा

cri

चीनी उपाध्यक्ष श्री चंग छिंग होंग ने 8 तारीख को चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हुहोहोथ में कहा कि चीन जातीय स्वशासन व्यवस्था पर कायम रहेगा और इसे संपूर्ण भी करेगा तथा समान व एकजुट जातीय संबंध का विकास करेगा एवं सामाजिक स्थिरता व देश की पुनरेकीकरण की रक्षा करेगा।

श्री चंग छिंग होंग ने भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि चीन ने भीतरी मंगोलिया में प्रथम जातीय स्वशासन व्यवस्था लागू की है। उन्होंने कहा कि चीन जातीय स्वशासन कानून से संबंधित नियम बनाएगा और अल्यसंख्यक जातियों व जातीय स्वशासिस क्षेत्रों के कानूनी हितों की कारगर ढंग से रक्षा करेगा। साथ ही जातिय क्षेत्रों में मानव संसाधनों के विकास व अल्पसंख्यक जातीय कार्यक्रताओं के प्रशिक्षण पर जोर देगा ।

चीनी कम्युनिस्ट की केंद्रीय कमेटी , चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी, राज्य परिषद, चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी और चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग ने 8 तारीख को संदेश भेजकर भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। संदेश में कहा गया है कि भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना से चीन में जातीय स्वशासन व्यवस्था लागू करने में एक शानदार आदर्श मिसाल कायम हुई है।