• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-08 17:31:56    
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ की खुशियां

cri

आज चीन के प्रथम प्रांत स्तरीय जातीय स्वायत्त प्रदेश यानी भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ का दिवस है । 8 अगस्त के दोपहर बाद भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हुहोहौत शहर में चीन की विभिन्न जातियों के 60 हजार से अधिक लोगों ने भव्य समारोह आयोजित कर भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60 वीं वर्षगांठ की खुशियां मनायीं । 

यह भव्य समारोह अभी अभी निर्मित हुहोहौत स्टेडियम में हुआ । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थायी कमेटी के सदस्य , पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सचिवालय के सचिव , उप राष्ट्राध्यक्ष चंग छिंग हुंग के नेतृत्व वाला प्रतिनिधि इस समारोह में शरीक हुआ । उप प्रधान मंत्री ह्वी ल्यांग यू ने सब से पहले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी , चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी , राज्य परिषद , चीनी राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी और चीनी केंद्रीय फौजी आयोग द्वारा भेजा गया बधाई संदेश पढ़ कर सुनाया । बधाई संदेश ने भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न जातियों के जनसमुदाय को जोशीली बधाई दी और स्नेहपूर्ण संवेदना की और इस प्रदेश की स्थापना की भूरि भूरि प्रशंसा की । 

श्री ह्वी ल्यांग यू ने कहा कि 60 वर्ष से पहले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में भीतरी मंगोलिया ने सब से पहले जातीय स्वशासन लागू किया है । भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना ने भीतरी मंगोलिया के विकास का नया अध्याय जोड़ दिया है और चीन में जातीय स्वशासन व्यवस्था अपनाने में शानदार आदर्श मिसाल खड़ी कर दी है ।

उत्तर चीन स्थित भीतरी मंगोलिया चीनी मंगोल जातिबहुल क्षेत्र है । एक मई 1947 को भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की औपचारिक स्थापना हुई । इस के बाद जातीय स्वाशासन व्यवस्था चीन की एक बुनियादी राष्ट्रीय नीति और मूल राजनीतिक व्यवस्था की हैसियत से लागू की जा रही है । जातीय स्वाशासन व्यवस्था का अर्थ है कि राज्य के एकीकृत नेतृ्त्व में विभिन्न अल्पसंख्यक जातिबहुल क्षेत्रों में स्वाशासन संस्थाएं स्थापित कर स्वाशासन अधिकार की व्यवस्था अपनायी जाती है । वर्तमान में चीन की कुल 55 अल्पसंख्यक जातियों में 44 ने क्षेत्रीय स्वशासन लागू हो गया है , स्वशासित क्षेत्र समूचे चीन के कुल क्षेत्रफल का 64 प्रतिशत बनता है और स्वशासित क्षेत्रों की जनसंख्या समूची चीनी अल्पसंख्यक जातियों का 78 प्रतिशत है ।

जातीय स्वशासन के राह पर भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश 60 वर्ष पार कर गया है , समूचे प्रदेश में जमीन आस्मान का परिवर्तन हुआ है । समारोह में चीनी उप राष्ट्राध्यक्ष चंग छिंग हुंग ने कहा पार्टी व राज्य के भारी महत्व और समूची चीनी जनता के प्रबल समर्थन में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों की जनता ने पिछले 60 वर्षों में कठोर परिश्रम किया है , जिस से स्वायत्त प्रदेश का सकल राष्ट्रीय उत्पाद 196 गुण बढ़ गया है , खास कर इधर पांच वर्षों में इस प्रदेश की वृद्ध दर समूचे देश में प्रथम स्थान पर बनी हुई है , जनजीवन खुशहाल हो गया है , अभी यह प्रदेश और ऊंचे स्तरीय खुशहाल सामाजिक लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है ।

इधर के 60 सालों में भीतरी मंगोलिया की विभिन्न जातियों की जनता ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी व सरकार के नेतृत्व में अर्थतंत्र , राजनीति, संस्कृति और समाज के विभिन्न संदर्भों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं । आज भीतरी मंगोलिया चीन में अनाज, पालतू पशु, ऊर्जा और कच्ची सामग्री उत्पादन का महत्वपूर्ण केंद्र बना है । जीवन स्तर भी स्पष्ट रूप से उन्नत हुआ है । वर्ष 1978 में भीतरी मंगोलिया के शहरों में रहने वाले प्रति व्यक्ति की आय सिर्फ 300 य्वान थी , जबकि वर्ष 2006 में यह दस हजार य्वान तक जा पहुंची है ।

श्री जंग ने कहा कि भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने अपने विकास में प्रगति करने के साथ-साथ देश के निर्माण और रुपांतर में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

उन्हों ने कहा रुपांतर व खुलेपन की नीति लागू होने , खासकर देश के पश्चिमी भाग का विकास करने की रणनीति लागू करने के बाद भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने अपने विकास में तेज़ी लाने के साथ-साथ देश के आधुनिकीकरण निर्माण के लिए असाधारण योगदान पेश किया है । देश की 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश ने दूसरे क्षेत्रों को 43 करोड़ टन कोयला और 1 खरब 35 अरब डिग्री बिजली प्रदान की है ।

श्री जंग छींग हूंग ने अपने व्याख्यान में बीते 60 सालों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के विकास कार्यक्रम में प्राप्त मूल्यवान अनुभवों तथा भविष्य में अनुसरण किये जाने वाले महत्वपूर्ण सिद्धांतों की चर्चा भी की ।