वर्ष 2008 ऑलंपियाड में भाग लेने वाले प्रतिनिधि मंडलों के अध्यक्षों का सम्मेलन सात तारीख को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ । पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजक कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने अपने भाषण में कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजक कमेटी मौजूदा सम्मेलन के जरिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि मंडलों तथा क्षेत्रीय ऑलंपियाड समिति यानी एन.ऑ.सी. द्वारा प्रस्तुत मांग सुनेगी, ताकि ऑलंपियाड की सेवा और अच्छी तरह की जा सके ।
श्री ल्यू छी ने कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड की सेवा तीन सिद्धांतों के आधार पर की जाएगी । यानी अंतरराष्ट्रीय ऑलंपियाड समिति के नियमों का पालन किया जाएगा, समान व्यवहार का एक ही मापदंड अपनाया जाएगा और व्यक्तिगत भावना का समादर कर ब्यौरे पर ध्यान दिया जाएगा ।
ऑलंपिक खेल समारोह के प्रतिनिधि मंडलों के अध्यक्षों का सम्मेलन ऑलंपियाड के महत्वपूर्ण सम्मेलनों में से एक है, जो आम तौर पर ऑलंपिक खेल समारोह के आयोजन के एक साल पूर्व आयोजित किया जाता है ।
|