चीन का प्रमुख पत्र जन-दैनिक आठ तारीख को भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने पर एक संपादकीय प्रकाशित करेगा ।
संपादकीय का कहना है कि भीतरी मंगोलिया में जातीय क्षेत्रीय स्वशासन की नीति लागू करना भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों की जनता द्वारा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चुना गया एक ऐतिहासिक विकल्प है । यह भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रेदश की विभिन्न जातियों की जनता को देश का मालिक बनने देने की व्यवस्थित गारंटी है । पिछले साठ वर्षों के तथ्यों से साबित हो गया है कि यह व्यवस्था भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की वास्तविक स्थिति के अनुकूल ही नहीं, चीन की स्थिति और विभिन्न जातियों की जनता के मूल हितों से भी मेल खाती है ।
संपादकीय का कहना है कि आर्थिक सामाजिक विकास को तेज़ करना भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों की जनता के हितों को मूर्त रूप देने, जातीय एकता को सुदृढ़ करने और सामाजिक स्थिरता को बनाए रखने की बुनियाद है । भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न जातियों की एकता से यहां के विभिन्न कार्यों का लगातार विकास होगा और विजय प्राप्त होगी ।
वर्ष 1947 की पहली मई को भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की सरकार की औपचारिक तौर पर स्थापना हुई थी। यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में स्थापित प्रथम अल्पसंख्यक जातीय स्वाशासन सरकार है ।
|