• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-09 17:02:35    
ल्हासा की बार्खोर सड़क का दौरा

cri

दोस्तो, अगर आप ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा की यात्रा की हो, तो आप जरूर वहां की बार्खोर सड़क को जानते होंगे । यह सड़क ल्हासा में ही नहीं, समूचे तिब्बत में बहुत मशहूर है । वाणिज्य केंद्र के नाते हर रोज बेशुमार पर्यटक और व्यापारी यहां आते हैं । बार्खोर सड़क का इतिहास पुराना है, जहां तिब्बती शैली की, नेपाली शैली की और चीन के भीतरी इलाकों की दुकानें सजी हुई हैं । आज के इस लेख में आप हमारे साथ करेंगे इस मशहूर सड़क का दौरा ।

बार्खोर सड़क तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्साहा के केंद्र में स्थित है, उस का एक और नाम है बाच्याओ सड़क । सड़क के पास विश्वविख्यात जोखान है । बार्खोर सड़क गोलाकार है और इस की लम्बाई एक हज़ार मीटर से अधिक है।इस का इतिहास 1300 वर्ष से भी पुराना है । सारी सड़क हाथों से ला ला कर रखे बड़े पत्थरों से बनी हुई है। विशाल न होने के बावजूद हर रोज़ यहां आने वाले यात्रियों की संख्या ल्हासा में सब से ज्यादा है ।

मैं ने बार्खोर सड़क का दौरा किया था । सड़क में खड़े होकर पता चलता है कि यह कितनी समृद्ध है, भिन्न-भिन्न दुकानों की सजावट अलग-अलग है, पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है । आंकड़ों से पता चलता है कि बार्खोर सड़क पर व्यापार करने वाली अस्थाई दुकानों की संख्या एक हज़ार से अधिक है । सड़क के दोनों किनारों पर खड़ी दुकानों में तिब्बती शैली के वस्त्र, चाकू और धार्मिक चीजें बेची जाती हैं । इन के अलावा भारत और नेपाल से आयातित अनेक वस्तुएं भी खरीदी जा सकती हैं। बार्खोर सड़क की कई दुकानों के मालिक ल्साहा में रहने वाले मुस्लिम व नेपाली मूल के लोग हैं, जिन में श्यामुकपू नामक दुकान मशहूर है । श्यामुकपू बार्खोर सड़क के उत्तर भाग में स्थित है, उस की दुकान के बाहर विभिन्न कालों के तीन तख्ते रखे हुए हैं, जिसे देखकर लोगों को पता चल जाता है कि दुकान का इतिहास जरूर बहुत पुराना है । दुकान में प्रवेश करते ही कमरे में पड़ी एक मेज़ पर एक काला-सफेद फोटो दिखाई पड़ता है । फोटो में एक नेपाली पुरूष है, जो सिर पर सफेद टोपी पहने हुए है । श्यामुकपू के दुकानदार श्री रत्न ने हमें बताया कि यह पुरूष उन के दादा जी हैं । गत शताब्दी के शुरू में उन्होंने नेपाल से तिब्बत आकर व्यापार करना शुरू किया था । दुकानदार श्री रत्न ने कहा:

"यह है श्यामुकपू, मेरे दादा जी । उस समय जब वे ल्हासा में रहते थे, तिब्बती लोग उन का नाम नहीं बता सकते थे । स्थानीय लोगों ने दादा जी को सिर पर हमेशा सफेद टोपी और शरीर पर सफेद वस्त्र पहने हुए देखा, तो उन्होंने दादा जी को श्यामुकपू कहना शुरु कर दिया, जिस का मतलब है सफेद टोपी । इस तरह धीरे-धीरे हमारी दुकान का नाम श्यामुकपू पड़ गया ।"

श्यामुकपू बार्खोर सड़क पर नेपाली शैली वाली दुकान का प्रतिनिधित्व करती है । यह बार्खोर सड़क की पुरानी दुकानों में से एक है । दुकान में मुख्य तौर पर विभिन्न कालों की स्वर्ण बौद्ध मूर्तियां और प्राचीन नकली कलात्मक वस्तुएं बेची जाती है । दुकान में बेची जाने वाली वस्तुएं नेपाल में बनती हैं । अपने सब से समृद्ध काल में दुकान का व्यापार बहुत बड़ा था, कहा जाता है कि तिब्बत में प्रथम मोटर साइकिल श्यामुकपू नेपाल से चीन-नेपाल सीमा पर स्थित चोमुलांमा पर्वत से तिब्बत में लाए।

बार्खोर सड़क पर आने के बाद पर्यटकों को माचीआमी नामक रेस्तरां जाना जरूरी है ।सड़क के दक्षिण पूर्वी भाग में स्थित यह रेस्तरां तिब्बती शैली की दुमंजिला इमारत है । तिब्बती भाषा में माचीआमी का मतलब पवित्र माता या पवित्र लड़की है । रेस्तरां के मैनेजर चलांग वांगछिंग ने जानकारी देते हुए कहा कि इस रेस्तरां का नाम एक लोक कथा से जुड़ा हुआ है । कहा जाता है कि तीन सौ साल पूर्व तिब्बती बौद्ध धर्म के आचार्य छठे दलाई लामा छांगयांग च्यात्सो दुमू देवी की खोज में अनेक बार ल्हासा की सड़कों पर व रेस्तरां में आते-जाते थे । चलांग वांगछिंग ने यह कहानी सुनाते हुए कहा:

"छठे दलाईलामा छांगयांग च्यात्सो माचीआमी के रेस्तरां में अंदर आने के बाद एक बहुत सुन्दर लड़की भी यहां पहुंची । वह रेस्तरां में प्रवेश करन के बजाए द्वार के बाहर से रेस्तरां में ज़रा सा झांक कर चली गई। छांगयांग च्यात्सो ने लड़की को देखा । उन्हें लगा कि ऐसी सुन्दर लड़की को कभी नहीं देखा । वे रेस्तरां के बाहर आ गए, लेकिन सुन्दर लड़की गायब हो गयी । बाद में छठे दलाईलामा ने मान लिया कि यह लड़की दुमु देवि का अवतार है । इस तरह बाद में छठे दलाई लामा दूसरी बार, तीसरी बार माचीआमी रेस्तरां आते रहे, लेकिन वह लड़की फिर नहीं दिखाई पड़ी।"

वर्तमान में माचीआमी रेस्तरां को ल्हासा का कलात्मक रेस्तरां माना जाता है । रेस्तरां के अंदर दीवारों पर विविधतापूर्ण चित्र, फोटो और हस्तकला की वस्तुएं रखी हुई हैं । रेस्तरां की अनेक अलमारियों में अंग्रेजी, हान भाषा की किताबें रखी हुई है । ग्राहक यहां पढ़ने के साथ-साथ तिब्बती गीत-संगीत और स्वादिष्ट पकवान का मज़ा भी ले सकते हैं । इस तरह माचीआमी रेस्तरां आना देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए अनिवार्य ही बन गया है ।

बार्खोर सड़क ल्हासा का सब से समृद्ध वाणिज्य केंद्र है, जहां ज्यादातर दुकानों में तिब्बती रीति रिवाज़ से संबंधित वस्तुएं बिकती हैं । इन दुकानों में परम्परागत तिब्बती थांगखा चित्र व हस्त तिब्बती कालीन का व्यापार होता है । थांगखा चित्र तिब्बती संस्कृति की विशेष कलात्मक वस्तु है। बार्खो्र सड़क पर अनेक थांगखा चित्र बेचने वाली दुकानें हैं। उन में से बर्फीला पठार नामक थांगखा चित्र दुकान सब से मशहूर है । इस दुकान का व्यापार बहुत विशाल है, अमरीका, जापान, सिंगापुर, जर्मनी और नेपाल आदि देशों के ग्राहक यहां ऑर्डर करके थांगखा चित्र खरीदते हैं । दिलचस्प बात यह है कि पर्यटक इस दुकान में मुफ्त थांगखा चित्र बनाने की तकनीक सीख सकते हैं । वे अपने द्वारा बनाए गए सुन्दर थांगखा चित्र को उपहार के रूप में दोस्तों व रिश्तेदारों को भेंट करते हैं । इस तरह हर वर्ष बर्फीला पठार थांगखा चित्र दुकान अनेक देशी -विदेशी पर्यटकों को आकृष्ट करती है । न्यूजीलैंड की लड़की आन मेई ह्वा पेइचिंग विश्वविद्यालय में पढ़ती है । उस का एक सुन्दर चीनी नाम है, उसे चीनी भाषा और तिब्बती भाषा भी आती है । बार्खोर सड़क की कलात्मक दुकानों का दौरा करने के बाद न्यूजीलैंड की इस लड़की को थांगखा चित्र कला भा गई। मिस आन मेइ ह्वा ने चीनी भाषा में कहा:

"मुझे सभी संस्कृतियां दिलचस्प लगती हैं । विभिन्न प्रकार की संस्कृतियां अलग-अलग होने के बावजूद उन सब में वास्तविक तत्व समान है ।"

हर रोज़ सुबह नौ बजे के आसपास विश्व के विभिन्न स्थलों से आए पर्यटक ल्हासा की बार्खोर सड़क पर आते हैं । यहां की दुकानों में विविधतापूर्ण कलात्मक वस्तुएं, रंगारंग हस्त निर्माण तिब्बती कालीन, शिकाज़े के स्वर्ण फूल वाली टोपी, प्राचीन शैली में लकड़ी से बने हुए कटोरे तथा विभिन्न प्रकार के आभूषण इत्यादी बेचे जाते हैं ।

बोर्खोर सड़क की रात विशेष सुन्दर होती है । हर रोज़ रात को सड़क के दोनों किनारे प्रकाश की किरणों में जगमग कर उठते हैं । पर्यटक सड़क पर घूमते हैं और दुकानों में अपनी पसंदीदा चीजें खरीदते हैं । कभी-कभार सड़क पर विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवान की खुशबू भी आती है । बार्खोर सड़क स्थित माचीआमी रेस्तरां के मैनेजर श्री चलांगवांगछिंग ने इस सड़क का मूल्यांकन करते हुए कहा

"बार्खोर सड़क पर आप भिन्न-भिन्न प्रकार के लोगों को देख सकते हैं । वास्तव में यह अंतरराष्ट्रीय स्थल बन गया है। विश्व के विभिन्न देशों के पर्यटक यहां आकर तिब्बती जातीय संस्कृति को सच्चे माइने में महसूस करते हैं , इस के साथ ही उन्हें बार्खोर सड़क पर घर वापस लौटने का अहसास भी होता है ।"

दोस्तो, अगर आप तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा की यात्रा पर आएं, तो बोर्खोर सड़क की सैर जरूर करें । ल्हासा के मशहूर जोखान मठ का दौरा करने के बाद बार्खोर सड़क का दौरा करना आप का अपरिहार्य विकल्प है । स्थानीय रीति-रिवाज़ के अनुसार आप को दायीं ओर से ही इस सड़क का गोलाकार चक्कर लगाना पड़ेगा ।