• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   Jul 23th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-07 09:03:21    
सी .आर .आई के नाम श्रोताओं के पत्र

cri

विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश की श्रीमती रहम तुनिसा का पत्र । उन्हों ने अपने पत्र में लिखा कि सी .आर .आई से प्रसारित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों को मेरे अलावा हमारे क्लब के सभी सदस्य पसंद करते हैं । मैं सी .आर .आई के प्रसारण समय पर कुछ सुझाव पेश करना चाहती हूं कि आप सी .आर .आई की पहली सभा के कार्यक्रम को सुबह के साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक के बजाए सुबह के साढे पांच बजे से साढ़े छै बजे तक तबदील करें , जिस से सुबह के कार्यक्रम को सभी श्रेणी के लोग सुन पाएंगे । और सी .आर .आई की दूसरी सभा के कार्यक्रमों को शाम के साढे आठ बजे से साढे नौ बजे तक के बजाए दो पहर के दो बजे से तीन बजे तक बदल दें , जिस समय भारत के मजदूरी करने वाले श्रोता लोग अपने लंच करने के लिए घर आते हैं और वे सी .आर .आई के दूसरी सभा के कार्यक्रमों का आनंद उठा सकेंगे । मैं और मेरे क्लब के सदस्य आशा करते हैं कि आप हमारे इस सुझाव पर ध्यान देंगे और हमारे इस सुझाव पर आप की राय हमें तुरंत अवगत कराएंगे ।

रहम तुनिसा जी , आप ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण के समय में तबदीली करने के बारे में जो सुझाव पेश किया है , सुनने में काफी व्यवहारिक लगता है । लेकिन किसी रेडियो प्रसारण समय या मीटरबैंड बदलने के लिए बहुत सी तकनीकी काम करना पड़ता है । इसी दृष्टि से आप लोगों के सुझाव पर तुरंत अमल करना इस समय मुश्किल है । भविष्य में जब सी .आर .आई के समग्र तकनीकी प्रबंधन की अनुकूल स्थिति आएगी ,तो हम जरूर आप लोगों की राय पर सोच विचार करेंगे ।

रहम तुनिसा ने अपने इस पत्र में यह सुझाव भी पेश किया है कि बुधवार के दिन प्रसारित होने वाले खेल जगत को रविवार के दिन ही प्रसारित करें , और इस कार्यक्रम के समय को बढ़ा दिया जाए और इस कार्यक्रम में 2008 के ओलिंपिक खेल की तैयारियों के बारे में चीनी खिलाड़ियों , स्टेडियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रसारित किया करें । और हो सके , तो इस ओलिंपिक को देखने के लिए भारत में स्थापित सी .आर .आई क्लबों में से एक एक सदस्य को पेइचिंग आने के लिए मुफ्त हवाई टिकेट प्रदान करें ।

रहम तुनिसा जी , 2008 को देखने के लिए श्रोताओं की आप लोगों की जैसी इच्छा बहुत स्वाभाविक और समझ में आती है । लेकिन आप लोगों को पता चला होगा कि ओलिंपियाड एक विश्वव्यापी खेल समारोह है , खेल समारोह के दौरान विश्व के विभिन्न देशों और चीन के भीतर विभिन्न स्थानों से न जाने कितने लोग पेइचिंग में आ कर इकट्ठे हो जाएंगे , खेल के टिकट भी बहुत मुश्किल से मिलेगा । और तो और ओलिंपिक खेल के सभी कामों की जिम्मेदारी उस की आयोजन कमेटी के हाथ में है । इसलिए हम यहां यह साफ साफ कह सकेंगे कि सी .आर .आई के सभी क्लबों में से एक एक सदस्य पेइचिंग बुलाने की कल्पना व्यवहारिक नहीं है । जब कि वर्ष 2008 में ओलिंपिक के लिए सी .आर .आई क्या क्या प्रोग्राम आयोजित कर पेश करेगा , अभी , हमें भी इस की सूचना नहीं मिली है । आशा है कि आप हमारी ही तरह धर्य से कुछ समय का इंतजार करेंगी । सुझाव भेजने के लिए हम रहम तुनिसा और उन के क्लब सदस्यों को हार्दिक धन्यावाद देते हैं ।

रहम तुनिसा के क्लब सदस्यों की भांति ढोली सकरा बिहार के जसीम अहमद ने भी 2008 ओलिंपिक देखने हेतु चीन आने का मौका सी .आर .आई से मिलने की इच्छा जतायी है । उन्हों ने अपने पत्र में लिखा है कि चीन में ओलिंपिक खेल का आयोजन होगा , जिस की तैयारी के सिलसिले में जानकारी दी जाती है । सारी जानकारियों से अवगत कराया जाए , साथ ही ओलिंपिक पर इनामी प्रतियोगिता भी बीच बीच में आयोजित करते रहें । ओलिंपिक के मौके से हम जैसे खेल प्रेमी को बुलाएं , ताकि हम ओलिंपिक खेल को नजदीक से देख सके । जैसा कि आप लोगों को मालूम होगा कि मैं भी एथलेट था और मेरा सपना था कि एशियाड और ओलिंपियाड में भाग लूं और स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रौशन करूं , मगर ऐसा न हो सका , किस्मत ने साथ नहीं दिया । मगर आप लोग चाह जाएंगे , तो मैं करीब से ओलिंपिक ट्रेक एंड फिल्ड एवं एथलीट के प्रदर्शन को देख पाऊं । जसीम अहमद जी , एक खिलाड़ी होने के नाते आप की यह अभिषाला बहुत स्वाभाविक है । लेकिन जैसा कि ऊपर हम कह चुके हैं कि सी .आर .आई के लाखों श्रोता हैं और उन में से बहुत से लोग ओलिंपियाद को नजदीक से देखने का सपना संजोए रखे हुऐ हैं , लेकिन सी .आर .आ के लिए उन सभी के इस सपने को साकार करना नामुमकिन जरूर है । हमारी कामना है कि हमारे श्रोता मित्र को किसी न किसी रूप में ओलिंपिक देखने आने का मौका मिल सके और उन का अपना अरमान साकार हो सके ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040