• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-08 08:53:33    
ज़रा सा झूम लूं मैं

cri

ललिताः यह पत्र लिखा है हमें हीरापुर नेपाल से श्री कमल शर्मा नेपाल ने। ये लिखते हैं कि ये सी. आर. आई. के हिंदी कार्यक्रमों के नियमित श्रोता हैं और इन्हें आप की पसंद कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है। और ये भी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं इस लिए इन्होंने यह पत्र लिखा है और अपनी पसंद का गीत सुनने की फरमाइश भी की है।

राकेशः श्री कमल शर्मा जी कार्यक्रम पसंद करने और पत्र लिखने के लिए शुक्रिया। आप की पसंद का गीत बस थोड़ी सी देर में पेश है।

ललिताः यह पत्र है श्री ब्रजेश कुमार जी का तिलकनगर गौड्डा झारखंड से। ये लिखते हैं कि ये हमारे कार्यक्रम के नियमित और सुधी श्रोता हैं। और इन्हें भी आप की पसंद कार्यक्रम बहुत पसंद है। इन्होंने भी अपनी पसंद का गीत सुनने की इच्छा जाहिर की है।

राकेशः श्री ब्रजेश कुमार जी पत्र लिखने के लिए धन्यवाद। हमें यह जान कर हार्दिक खुशी होती है जब हमारे श्रोताओं को हमारे कार्यक्रम पसंद आते हैं और वे अपनी पसंद का इजहार पत्र लिख कर करते हैं। तो लीजिए पेश है आप सब की पसंद का फिल्म "दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे" का यह गीत।

राकेशः इसी गीत को सुनना चाहा था आलम श्रोता संघ के इन सदस्यों ने आएशा बानो, साजिदा बानो, शगुफ्ता नाज़, आलिया नाज़, राजा कौसर, अल्का, गुड़िया, रानी और नीलम।