• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-06 19:10:43    
पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजन कमेटी द्वारा ऑलंपियाड सवाल को राजनीतिकरण बनाने का विरोध

cri
पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजन कमेटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री च्यांग श्याओय्वू ने छह तारीख को पेइचिंग में कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजन कमेटी विश्व के विभिन्न देशों की मीडिया संस्थाओं द्वारा युक्तियुक्त, न्यायपूर्ण और सर्वांगीण रूप से वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड की तैयारी कार्य की रिपोर्टिंग करने के लिए स्वागत करती है, लेकिन ऑलंपियाड सवाल को राजनीतिकरण बनाने का विरोध करती है ।

इसी दिन चीनी राज्य-परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में श्री च्यांग श्याओय्वू ने उक्त बात कही ।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजन समेटी विश्व के विभिन्न देशों की मीडिया संस्थाओं द्वारा युक्तियुक्त, न्यायपूर्ण और सर्वांगीण रूप से वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपियाड की तैयारी कार्य की रिपोर्टिंग करने के लिए ही नहीं, तैयारी कार्य में मौजूद कमियों व अभावों की आलोचना करने के लिए भी स्वागत करती है । लेकिन कमेटी ऑलंपियाड को राजनीतिकरण बनाने को अस्वीकार करती है, क्योंकि यह ऑलंपियाड की भावना के अनुकूल नहीं है, और ऑलंपियाड के चार्टर के संबंधित सिद्धांत का उल्लंघन भी है ।