• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-06 19:05:57    
पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का तैयारी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है

cri
पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजक कमेटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष व महासचिव श्री वांगवेइ ने छह तारीख को कहा कि पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह का तैयारी कार्य सुचारू रूप से चल रहा है , विभिन्न दौरों में निश्चित किए गए लक्ष्यों को समय पर साकार किया गया है, जिस से विशेष व उच्च स्तरीय ऑलंपियाड के आयोजन के लिए कठोर बुनियाद तैयार हो गयी है।

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित न्यूज़ ब्रीफिंग में पेइचिंग ऑलंपियाड की आयोजक कमेटी के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री वांगवेइ और श्री च्यांग श्याय्वू ने अलग-अलग तौर पर वर्ष 2008 ऑलंपियाड के तैयारी कार्य की नवीनतम स्थिति से अवगत कराया ।

सूत्रों के अनुसार पेइचिंग ऑलंपियाड में कुल 37 व्यायामशालाओं का प्रयोग किया जाएगा । वर्तमान में छिंग ह्वांगताओ शहर और शङ यांग शहर के ऑलंपिक केंद्र खेल मैदान, हांगकांग के होर्समैनशिप खेल मैदान का निर्माण पूरा हो गया है। पेइचिंग के राष्ट्रीय खेल स्टेडियम समेत 12 व्यायामशालाओं के निर्माण का प्रमुख भाग पूरा कर लिया गया है । राष्ट्रीय खेल स्टेडियम के अलावा पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की सभी व्यायामशालाओं का निर्माण 2007 के अंत के पूर्व ही पूरी तरह पूरा कर लिया जाएगा।

उक्त दो उपाध्यक्षों ने जानकारी दी कि पेइचिंग ऑलंपियाड के अन्य संबंधित तैयारी कार्य भी बेरोकटोक चल रहे हैं । ऑलंपियाड के दौरान हर रोज़ होने वाली प्रतिस्पर्द्धा की समयसूची तैयार हो गयी है, ऑलंपिक मशाल रिले के रास्ते तय कर लिए गए हैं और ऑलंपिक खेल समारोह के विभिन्न मैचों के टिकटों की अच्छी बिक्री हो रही है । इस के साथ ही पेइचिंग शहर के यातायात में व पारिस्थितिक पर्यावरण में भी सुधार किया गया है ।