|

पूर्वी चीन स्थित शानतुंग प्रांत के मध्य में एक सुन्दर शहर है , इस का नाम है वेइफांग । वेइफांग शहर अतीत में पतंगबाजी और छापे वाली चित्रकला के कारण सुप्रसिद्ध रहा है । खुशी की बात है कि आज भी वेइफांग वासियों को पूर्वज़ों द्वारा छोड़ी गई इस संपत्ति का लाभ उठाने का सौभाग्य प्राप्त है । लेकिन वेइफांग शहर वासी सिर्फ इसी से संतुष्ट नहीं हैं , वे अपने हाथों से और सुन्दर चित्र बनाने में लगे हुए हैं ।
हाल ही में हमा रे सी आर आई के कुछ संवाददाताओं ने वेइफांग शहर का दौरा किया । वेइफांग शहर के प्रसारण विभाग के प्रधान श्री वांग ली मिन ने सर्वप्रथम हमारे संवाददाताओं को सुप्रसिद्ध पतंगबाजी और छापे वाली चित्रकला के स्थल दिखाए ,और शहर के केंद्र में स्थित एक सुन्दर निवास भी दिखाया । शहर के केंद्र में स्थित यह कम्युनिटी देश के दूसरे बड़े शहरों जैसे पेइचिंग और शांघाई में निर्मित आधुनिक व सुविधाजनक निवासों की ही तरह नजर आती है । ऊंची-ऊंची इमारतें सुन्दर-सुन्दर बाग बगीचों से घिरी हुई हैं, उन के बीच में एक छोटी नदी कलकल करके बह रही है । नदी पर लकड़ी ,बांस से निर्मित पुल फूलों से और तरह-तरह के प्रकाश से सुसज्जित है , और बुजुर्गों के साथ खेलते शिशुओं व बाल बच्चों को सब ओर देखा जा सकता हैं ।
लेकिन आप शायद न जानते हों कि यह सब सुन्दर दृश्य कृत्रिम हैं , यहां पर पहले एक गंदी नदी थी , उस के ऊपर ही इस का निर्माण किया गया है ।
श्री वांग ली मिन ने संवाददाताओं को बताया कि वेइफांग शहर के केंद्र में स्थित यह क्षेत्र पहले इतना साफ व सुन्दर नहीं था , यहां बह रही नदी भी एक प्रदूषित गंदी नदी ही थी । उन्हों ने कहा कि शहर के पुनःनिर्माण किए जाने से पहले यहां का वातावरण संतोषजनक नहीं था । प्रदूषित नदी का पुनःनिर्माण करके यहां एक आधुनिक निवास बनाया गया है । आज वेइफांग शहर पंद्रह हजार वर्ग किलोमीटर विशाल बड़ा शहर है , जिस की जनसंख्या अस्सी लाख से अधिक है । शहर पहले पतंगबाजी और छापे वाली चित्रकला के कारण सु प्रसिद्ध था , किंतु शहर में रहने वालों की वातावरण साफ न होने की शिकायतें भी थीं। क्योंकि शहर के केंद्र में बहती एक नदी , यानी चांग-म्यैन नदी औद्योगिक प्रदूषण का शिकार बनी हुई थी । पर आज यह सब कुछ बदल गया है । पुनःनिर्मित वेइफांग शहर को 'चीनी बढ़िया पर्यटन शहर', 'चीनी बढ़िया निवास प्राप्त शहर 'तथा 'आकर्षित करने वाला चीनी शहर ' आदि का खिताब भी मिला है ।
श्री वांग ने बताया कि जीवन के गुणों से भरे हुए शहर को सुन्दर वातावरण की जरूरत है । इसलिए वेइफांग शहर की नदियों के पुनःनिर्माण की परियोजना को जनता का भरपूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ है । उन्हों ने कहा कि लोगों ने शहर को सुन्दर बनाने वाले कार्यों का बहुत स्वागत किया है । वेइफांग की ओर हमेशा पर्यटकों का ध्यान आकर्षित होता है । वेइफांग न सिर्फ समृद्ध संसाधन प्राप्त शहर है , वहां के लोग भी नरम, सौम्य स्वभाव वाले और सांस्कृतिक लोग हैं । वेइफांग की सड़कों पर चलते हुए सभी लोग भद्रजन और शिष्ट नजर आते हैं । यह कहना सही है कि समृद्ध संस्कृति प्राप्त जगहों में रहने वाले लोग भी सांस्कृतिक होते हैं , वेइफांग शहर से इन बातों की सत्यता साबित हो जाती है । चीनी इतिहास में बहुत से सुप्रसिद्ध सूत्रों ने वेइफांग में ही जन्म लिया था । जैसे चीन के प्राचीन काल में जूडीशियस राजा यू ,सामंदवादी काल में मशहूर राजनीतिज्ञ ओ-यांग-श्यू , फैन-शूंग-यैन, सू-तुंग-पो और जंग-पैन-छियाओ आदि सब ने यहीं जीवन बिताया था ।
आज का वेइफांग हरे रंग से सजा हुआ शहर है । वेइफांग शहर के 40 प्रतिशत भाग पर वनस्पति फैली हुई है । प्रति व्यक्ति के लिए 12 वर्ग मीटर बगीचा उ पलब्ध है । वेइफांग शहर में अनेक वनस्पति परियोजनाएं चलायी जा रही हैं । पर चांग-म्यैन नदी का सुधार करने वाली परियोजना सब से प्रसिद्ध है । इस के निर्माण से न सिर्फ वेइफांग शहर को सिलसिलेवार अच्छा नाम प्राप्त हुआ है , यहांतक कि चीन के सर्वोच्च नेता , राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने भी इस का दौरा किया और परियोजना की खूब प्रशंसा की । पहले चांग-म्यैन नदी वेइफांग शहर के केंद्र में से बहती हुई एक गंदी नदी थी । पुनःनिर्माण के जरिये आज वह शहर वासियों की खिड़कियों के बाहर बहती साफ सुथरी नदी बनी है । और नदी के तट पर निर्मित सुन्दर-सुन्दर बाग बगीचों में भी फूलों, फव्वारों और रंगीन प्रकाश की सजावट की जा रही है । शाम को बहुत से नागरिक यहां घूमते आते हैं ।
चांग-म्यैन नदी के पुनःनिर्माण में जनता के हितों को प्राथमिकता देने का सिद्धांत अपनाया गया है और निर्माण में शहर की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विशेषता का अनुसरण किया गया है । निर्माण समाप्त होने के बाद शहर के केंद्र में एक सुसंरक्षित पारिस्थितिकी वातावरण को जन्म दिया गया है । आज नागरिक रोज़ाना शहर के केंद्र में ही नदी , पुल और जंगल जैसे ग्रामीण दृश्यों को देख पाते हैं ।
लेकिन यह सब प्रगति निर्माताओं के कठोर प्रयासों का परिणाम है । वेइफांग शहर के नदियों के पुनःनिर्माण परियोजना कार्यालय के एक अफसर श्री वांग ली-लूंग ने संवाददाताओं को परिचय देते हुए कहा कि पहले चांगम्यान नदी की स्थिति बहुत बुरी थी , जिससे जनता के जीवन पर गंभीर कुप्रभाव पड़ता था । उन्हों ने कहा कि वर्ष 2004 की गर्मी के मौसम में वेइफांग सरकार ने शहर में बहती कुल तीन हजार मीटर लम्बी चांग- म्यैन नदी का पुनःनिर्माण शुरू किया । शहर में बहती नदी में तल से पूर्ण रूप से खुदाई की गयी , सभी प्रदूषण स्रोतों को बन्द किया गया , बाहर से साफ व ताज़ा पानी खींचा गया । परियोजना समाप्त होने के बाद यहां का दृश्य बिल्कुल ही बदल गया। जन-जीवन में भी काफी सुधार आया है , वेइफांग शहर का स्थान उन्नत किया गया है और यहां तक कि नदी के तट पर स्थित सभी इमारतों का दाम भी उन्नत हो उठा है ।
सुन्दर-सुन्दर दृश्य निर्माताओं द्वारा बहाए गए पसीने का परिणाम है। लेकिन इसमें और चर्चित बात यह भी है कि सरकार की सही नीति और डिज़ाइनर का ठीक विचार भी बहुत महत्वपूर्ण है । वेइफांग के निर्माण में प्राप्त प्रगति प्रशंसनीय हैं । आशा है कि शहर , उस का शुभांकर, एक सुन्दर पंतग की ही तरह ऊंचे आकाश में उड़ता जाएगा ।
|