• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-07 08:55:06    
सामंजस्यपूर्ण संगीत सभा

cri

दोस्तो, कुछ समय पहले चीन और स्विटज़रलैंड दोनों देशों के संगीतकारों ने साथ मिलकर पेइचिंग में "सामंजस्यपूर्ण संगीत सभा" का आयोजन किया।

गीत 1 उड़ता कबूतर

दोस्तो, इस संगीत सभा के आरंभ में प्रस्तुत किया गया गीत है, जिस का शीर्षक है — उड़ता कबूतर। यह गीत चीनी संगीतकार सू बौ ली और श्यु ल द्वारा गाया गया गीत है। गीत का विषय है — शांतिप्रिय चीनी लोगों की जीवन को प्यार करने की भावना।

"सामंजस्यपूर्ण संगीत सभा" का आयोजन चीनी बाल संस्कृति और संगीत परिषद द्वारा लोक-कल्याण के उद्देश्य से किया गया था। चीन और स्विटज़रलैंड दोनों देशों का लम्बा इतिहास और प्राचीन संस्कृति रही है। दोनों देशों के लोग शांतिप्रिय हैं और प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध बना कर रखते हैं। इसलिए इस संगीत सभा का शीर्षक "सामंजस्यपूर्ण संगीत सभा" रखा गया है। आशा है इस सांस्कृतिक आवाजाही के जरिए दोनों देशों के बीच और दोनों देशों की जनता के बीच मैत्री और प्रेम बढ़ेगा। इस तरह की गतिविधि सामंजस्यपूर्ण विश्व के निर्माण में मदद करेगी।

"सामंजस्यपूर्ण संगीत सभा" चीन और स्विटज़रलैंड के संगीतकारों की एक संयुक्त प्रस्तुति है। स्विटज़रलैंड के चार प्रसिद्ध संगीतकारों ने इस में शिरकत की है। उन की आवाज स्विटज़रलैंड के साफ वातावरण की तरह साफ और खुली हुई है।

गीत 2 वसंत आया

दोस्तो, अब सुनिए स्विटज़रलैंड के संगीतकारों द्वारा गाया गया एक गीत, जिस का शीर्षक है — वसंत आया। यह गीत बहुत सजीव और सरल है जिसमें वसंत त्रतु में चारों ओर फैली हरियाली और लोगों के मन में भरी खुशी का वर्णन किया गया है।

गीत के बोल हैं—शीत ऋतु के बाद वसंत आया है, हर आदमी बहुत खुश है। यह एक प्यार करने की ऋतु है। हर आदमी के चेहरे पर खिली हुई मुस्कुराहट देखी जा सकती है। हवा साफ है, दृश्य सुंदर है, धरती सुंदर फूलों हरे-भरे पेड़ों और चारों ओर फैली हरियाली में एक दुल्हन की तरह दिखाई देती है।

गीत 3 आली लांग

अब सुनिए चीन की कोरिया जाति की गायिका पियन ईंग ख्वा द्वारा गाया गया एक लोकगीत, जिसका शीर्षक है—आली लांग।

गीत के बोल हैं—ओ, आली लांग, मेरे प्रियतम, तुम बाहर जाना चाहते हो और तुम्हारा रास्ता कठिन और दूर है। आज जाने के बाद तुम कब वापिस आओगे, जाने से पहले मुझे एक वचन दो, और मैं तुम्हारे लौटने का इंतजार करूंगी।

डोनाडीनी लांरेजा स्विटज़रलैंड की एक प्रसिद्ध गायिका हैं। उन्होंने बासीली एंसिस कैंटोरम स्कूल में संगीत की शिक्षा प्राप्त की है।मार्क लेवन एक संगीत परिवार से आए हैं। इन दोनों को प्राचीन संगीत में दक्षता हासिल है। वे दोनों अक्सर यूरोप के विभिन्न देशों में एक साथ घूम-घूम कर संगीत पेश करते हैं। लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। इस संगीत सभा में मार्क लेवन ने पांच सौ साल पुराना गिटार बजाया और डोनाडीनी लांरेजा के साथ मिलकर एक गीत पेश किया, जिसका शीर्षक है—सितारे कहां से आए।

गीत 4 सितारे कहां से आए

गीत के बोल हैं—गांव की एक लड़की ने मेरा जीवन बदल दिया। उस के सुंदर चहरे ने मुझे अपने आकर्षण में बांध लिया। वसंत में हुई इस अचानक मुलाकात के बाद मेरे होठों पर अपने आप गीत उभर आते हैं। हालांकि पहाड़ों की घाटी सर्द है, पक्षी फिर भी गीत गाते हैं नदी में पानी सूख गया है, सिर्फ सुंदर-सुंदर बिल्लौर दिखाई पड़ते हैं, फिर भी मैं गीत गाता हूं।