|
|
(GMT+08:00)
2007-08-08 17:03:52
|
|
चीन में परंपरागत चीनी चिकित्सा पद्धति का प्रसार करने की कोशिश
cri
चीनी परम्परागत चिकित्सा व औषधि का प्रसार-प्रचार अभियान हाल में पेइचिंग में शुरु हुआ ।अभियान की प्रथम कार्यवाही के रूप में पेइचिंग में संबंधित गतिविधियां भी उसी दिन से शुरु की गयीं। परिचय के अनुसार, चीनी परम्परागत चिकित्सा व औषधि का प्रसार-प्रचार अभियान तीन वर्षों तक चलेगा, जिस का दायरा चीन के विभिन्न प्रांतों व शहरों तक होगा। अभियान में बड़े पैमाने पर प्रसार-प्रचार से व्यापक लोगों को चीनी परम्परागत चिकित्सा व औषधि के बारे में जानकारी दिलायी जाएगी , ताकि वे उस का महत्व जान सकें । मौके पर अनेक प्रसार-प्रचार गाड़ियां भी गांवों व कारखानों जैसे दवाओं का अभाव होने से ग्रस्त क्षेत्रों को दवाएं प्रदान करेंगी। ध्यान रहे, चीनी चिकित्सा व औषधि चीन की परम्परागत चिकित्सा पद्धति है। इधर के वर्षों में इने गिने लोगों ने चीनी चिकित्सा व औषधि पर संदेह प्रकट कर कुछ दलील पेश की है , लेकिन, चीन सरकार और अधिकांश चीनी लोग यह मानते हैं कि चीनी परम्परागत चिकित्सा व औषधि स्वास्थ्य रक्षा और रोगों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।
|
|
|