• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-04 16:23:25    
विदेशी विशेषज्ञों ने पेइचिंग औलिम्पियाड के लिए यातायात संबंधी रायें पेश कीं

cri

आज से पेइचिंग औलिम्पियाड के आयोजन के लिए मात्र एक साल का समय बाकी है।तीसरी अगस्त को पेइचिंग में आयोजित चीनी शहरी यातायात संबंधी प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वाषिक सम्मेलन में उपस्थित विदेशी विशेषज्ञों ने पेइचिंग औलिम्पियाड के लिए यातायात के बारे में रायें पेश कीं।

पेइचिंग की 1 करोड़ 50 लाख आबादी है और वाहनों की संख्या 30 लाख है,बल्कि वाहनों की संख्या प्रतिदिन 1000 की दर से बढ रही है।

अमरीका से आए एक प्रोफेसर ने सम्मेलन में कहा कि वह पेइचिंग औलिम्पियाड के दौरान यातायात में आने वाले वाहनों की संख्या सीमित करने के उपाय का समर्थक हैं।जबकि एक जापानी विशेषज्ञ ने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के तरीके का विरोध किया और कहा कि पेइचिंग औलिम्पियाड के दौरान निजी कारों का प्रयोग नहीं करने वालों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।जितनी बार निजी कारों का प्रयोग नहीं किया जाएगा,उतने ही अंग अर्जित किए जाएंगे और पुरस्कार के रूप में इन अंगों से कुछ उपयोगी चीजें प्रदान की जाएंगी।

इस औलिम्पियाड के लिए पेइचिंग ने संबंधित स्टेडियनों औऱ खेल-मैदानों के आसपास के 62 सकड़ों और चार पुलों तथा अनेक मार्गों का नवनिर्माण या पुनःनिर्माण करने की योजना बनाई है।इस योजना पर निर्माण-कार्य इस साल के अंत तक मोटे तौर पर पूरा किया जाएगा।