चीनी विदेश मंत्राल्य के प्रवक्ता श्री ल्यू च्येछाओ ने दूसरी अगस्त को कहा कि थाईवान प्रशासन का थाईवान के नाम पर संयुक्त राष्ट्र संघ में भाग लेने का आवेदन अयुक्तिसंगत है।
श्री ल्यू च्येनछाओ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर, सुरक्षा-परिषद व संयुक्त राष्ट्र महासभा के संबंधित निर्णय के अनुसार केवल प्रभुसत्ता सम्पन्न देश ही संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देश बन सकते हैं । संयुक्त राष्ट्र चार्टर, संयुक्त राष्ट्र महासभा के न. 2758 प्रस्ताव तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सर्वमान्य सिद्धांत का उल्लंघन करने वाली किसी भी हरकत को लोगों का समर्थन नहीं मिलेगा और वह विफल होकर ही रहेगा।
31 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र स्थित स्वाज़िलैंड और सोलोमन द्वीप समूह के स्थाई प्रतिनिधियों ने सुरक्षा-परिषद के जुलाई माह के अध्यक्ष देश चीन के स्थाई प्रतिनिधि वांग क्वांगया को थाईवान का संबंधित आवेदन पत्र दिया था। इस के तुरंत बाद श्री वांग क्वांगया ने इसे अस्वीकार कर दिया और पत्र वापस भेज दिया ।
|