वर्ष 2007 चीनी जातीय माल का व्यापार मेला दो तारीख को भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी हुहोहोर्ट में उद्घाटित हुआ ।
सूत्रों के अनुसार मेले के दौरान चीनी राष्ट्रीय माल की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी , जातीय मार्क विकास रणनीति का शिखर मंच, दुग्ध पदार्थ विकास अंतरराष्ट्रीय मंच तथा संबंधित पूंजी निवेश व्यापार संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी ।चीन, रूस, मंगोलिया, जापान, ब्रिटेन और इटली आदि देशों के एक सौ से ज्यादा प्रतिनिधि मंडलों के पांच सौ से अधिक कारोबार इस में भाग ले रहे हैं ।
चालू वर्ष में चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60वीं जयंती के उपलक्ष्य में सिलसिलेवार गतिविधियां चलायी जाएंगी। मौजूदा व्यापार मेला उन में से एक है । मेले में चीन की विभिन्न जातियों के जातीय मार्कों व विशेष माल को प्रदर्शित किया जाएगा, जिस से चीनी जातीय आर्थिक विकास का स्तर व नयी तकनीकी उपलब्धियां जाहिर होंगी।
|