• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-08-02 17:04:37    
चीन सुरक्षा-परिषद में दारफूर सवाल संबंधी प्रस्ताव पारित करने का स्वागत करता है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री ल्यू जेन छाओ ने दूसरी तारीख को कहा कि चीन सुरक्षा-परिषद में दारफूर सवाल संबंधी नम्बर 1769 प्रस्ताव पारित करने का स्वागत करता है और आशा करता है कि विभिन्न पक्ष इस प्रस्ताव का सुभीते से क्रियान्वयन करेंगे।

श्री ल्यू जेन छाओ ने कहा कि प्रस्ताव ने सूडान के दारफूर क्षेत्र में अफ्रीकी संघ व संयुक्त राष्ट्र की संयुक्त शांति सेना तैनाती की बात कही है, जो सवाल के समाधान की दिशा में एक अहम कदम है। चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष सूडान सरकार, संयुक्त राष्ट्र संघ और अफ्रीकी संघ की त्रिपक्षीय व्यवस्था का पूरा लाभ लेकर प्रस्ताव का सुभीते से क्रियान्वयन करेंगे। उन्होंने कहा कि शांति कार्यवाही दारफूर सवाल के समाधान का एक पहलु है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दारफूर क्षेत्र की राजनीतिक प्रक्रिया को बढ़ाना चाहिए और सूडान सरकार को दारफूर क्षेत्र की मानवाधिकार स्थिति सुधारनी चाहिए तथा पुनःनिर्माण व विकास मजबूत करना चाहिये।

सूडान के विदेश मंत्री श्री अकोंडिट ने कहा कि सूडान सरकार ने सुरक्षा-परिषद के नम्बर 1769 प्रस्ताव को स्वीकार किया है और संयुक्त राष्ट्र संघ और अफ्रीकी संघ के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को अमल में लाएगा।