• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-31 16:31:10    
चीन का भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश जातीय क्षेत्रीय स्वशासन की सफल आदर्श मिसाल

cri

चीन के प्रमुख पत्र जन-दैनिक के समुद्रपार संस्करण की 31 तारीख की रिपोर्ट के अनुसार साठ साल पहले स्थापित चीन में प्रथम प्रांत स्तरीय जातीय स्वशासन क्षेत्र यानी भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश जातीय क्षेत्रीय स्वशासन की सफल आदर्श मिसाल बन गया है ।

पिछले साठ सालों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की विभिन्न स्तरीय जन प्रतिनिधि सभा और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन में अल्पसंख्यक जातीय प्रतिनिधि और सदस्य शामिल किए जाते रहे हैं । विभिन्न जातियों के लोग देश के राजकीय मामलों में व अपनी जाति के भीतरी मामलों के प्रबंधन में अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हैं ।

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के शिक्षा विभाग के उप निदेशक श्री हो छङपाओ ने कहा कि आधी सदी के पूर्व घास मैदान में अनपढ़ व्यक्तियों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन आज स्वायत्त प्रदेश में नौ साल की अनिवार्य शिक्षा नीति लागू की गई है । इस का भारी महत्व है ।

सूत्रों के अनुसार वर्ष 1947 में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के वक्त सारे प्रदेश का उत्पादन मूल्य सिर्फ़ पचास करोड़ य्वान था । लेकिन वर्ष 2006 तक यह संख्या बढ़कर चार खरब 79 अरब य्वान हो गई है ।

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष यांगचिंग ने कहा कि साठ वर्षों के विकास से जाहिर है कि जातीय क्षेत्रीय स्वशासन विभिन्न जातियों की एकता व सहयोग तथा जातीय समृद्धि व विकास को आगे बढ़ाने का कारगर रास्ता ही नही, देश की स्थिरता व एकीकरण को बनाए रखने की एक महत्वपूर्ण गारंटी भी है ।