चीनी केंद्रीय संस्थाओं और कारोबारों के 190 से ज्यादा कार्यकर्ता तीस तारीख को पेइचिंग से ल्हासा पहुंचे।इस तरह तिब्बत की सहायता के लिए भीतरी इलाके के पांचवें खेप के कुल आठ सौ कार्यकर्ता तिब्बत पहुंच चुके हैं।
वर्ष 1995 में चीन सरकार ने तिब्बत की सहायता के लिए भीतरी इलाके के कार्यकर्ताओं को भेजने की नीति लागू की थी। तब से लेकर अब तक कुल चार खेपों के 2800 से ज्यादा भीतरी इलाके के कार्यकर्ता तिब्बत गए हैं । तथ्यों से जाहिर है कि इन कार्यकर्ताओं के योगदान से तिब्बत में कार्यकर्ताओं की शक्ति प्रबल हो गई है और उन के ढांचे में सुधार आया है । इस से तिब्बत और भीतरी इलाके के बीच संपर्क व आदान-प्रदान मज़बूत हुआ है और तिब्बत का आर्थिक विकास, जातीय एकता और सामाजिक स्थिरता मजबूत हुई है ।
सूत्रों के अनुसार पांचवें खेप के भीतरी इलाके के कर्मचारियों में सरकारी नेता, पेशेवर तकनीकी कर्मचारी और कारोबारों के प्रबंधक आदि शामिल हैं । उन की औसतन आयु चालीस वर्ष है ।
|