• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-31 15:17:05    
शांघाई विश्व मेले का तैयारी-कार्य सुभीते से चल रहा है

cri

सन् 2010 के शांघाई विश्व मेले की कार्यकारिणी के स्थाई उपाध्यक्ष,शांघाई के उपमेयर यांग-शुंग ने 31 तारीख को पेइचिंग में कहा कि आने वाली 5 अगस्त को उल्टी गिनती से शांघाई विश्व मेले के आयोजन के 1000 दिन बाकी होंगे।इस मेले का तैयारी-कार्य समग्र दृष्टि से बेरोकटोक रूप से चल रहा है।

श्री यांग शुंग ने चीनी राज्य परिषद के प्रेस कार्यालय द्वारा आयोजित एक न्यूज ब्रीफिग में कहा कि 31 जुलाई तक 158 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इस मेले में अपनी भागीदारी की पुष्टि की है,जिन में ऐसे 4 देश शामिल हैं,जिन्हों ने चीन से राजनयिक संबंध अभी स्थापित नहीं की है।अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने द्रुत गति से इस वैश्विक मेले के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रियाएं की हैं।विश्व मेलों के कोई 150 वर्ष पुराने इतिहास में यह अपूर्व है।

श्री यांग ने कहा कि योजनानुसार अगले साल के अंत से पहले इस मेले में भागीदारी के लिए 200 देशों औऱ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को आकृषित करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।मेले का पूरा परिसर अच्छी तरह बनाया जा रहा है।केंद-भवन का निर्माण गत जून के पहले पखवाड़े में शुरू किया गया है।इस साल के उतरार्द्ध से संबद्ध सिलसिलेवार प्रदर्शनी-कक्षों का निर्माण शुरू किया जाएगा।

रिपोर्टों के अनुसार शांघाई विश्व मेले के आयोजन के दौरान इंटरनेट पर तद्नुरूप दृश्य दिखाए जाएंगे मतलब है इस मेले को आनलाइन किया जाएगा।