• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   Jul 24th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-31 09:17:40    
हिन्दी श्रोताओं के पत्र

cri
रत्न नगर महाराष्ट्र के सतिश लक्ष्मन बरस्कर ने सी .आर.आई के नाम पत्र भेज कर कार्यक्रमों पर अपनी रायें व्यक्त कीं , जिन में ये शामिल हैं ।

चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम सुना , इस में सुनाई पारिवारिक चर्चा अच्छी लगी । चीनी भाषा सुनने में अच्छी लगती है ,पर सच बताऊं कि समझ में कुछ नहीं आ रहा है । अनुवाद की वजह से भावार्थ समझने में आसानी होती है । मैं ने तो सुना है कि चीनी भाषा विश्व की सब से मुश्किल भाषा है और इसे सीखने में आठ साल तक लग सकते हैं , क्या सच है.

सतिश लक्षमन जी , आप को चीनी भाषा सुनने में अच्छी लगती है , यह जान कर हमें बड़ी खुशी हुई है । आप ने पूछा है कि चीनी भाषा विश्व की सब से कठिन भाषा है , इस की क्या असलियत है । मेरी समझ में चीनी भाषा सीखना इतना ज्यादा मुश्किल नहीं है , जितना लोगों के मन में आया है । असल में तान को छोड़ कर विदेशियों के लिए चीनी बोलना ज्यादा मुश्किल नहीं है , क्योंकि चीनी भाषा का व्याकरण सरल है । हां यह सच है कि चीनी अक्षर लिखना मुश्किल है , क्यों कि वे चित्रों की तरह है , दिमाग पर जोर दे कर याद करना पड़ता है । भूमंडीकरण के कारण इधर के सालों में विश्व में चीनी भाषा सीखने की एक गर्म लहर दौड़ रही है , बड़ी संख्या में विदेशी लोग चीनी भाषा सीखने लगे और वे चीन में पढ़ने आते हैं या विदेशों में खुले चीनी भाषा सिखाने वाले स्कूलों में सीखते हैं । चीनी भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए चीन ने विभिन्न देशों में कंफ्युसेस नामक चीनी स्कूल खोलने का आरंभ भी कराया है , जहां चीनी या विदेशी शिक्षक छात्रों को चीनी बोलना पढ़ाते हैं । सी .आर .आई के विभिन्न भाषा विभागों ने भी रेडियो पर चीनी बोलना सीखे कार्यक्रम खोला है । आप ने ठीक कहा है कि रेडियो पर प्रसारित चीनी भाषा समझना कठिन है । इस समस्या को हल करने के लिए हम भविष्य में सरल और आसानी से समझने वाला चीनी शब्द और वाक्य सिखाएंगे , ताकि श्रोता सुन कर आसानी से समझ सकें और सीखने में कुछ न कुछ कामयाबी हासिल कर सकें ।

श्री सतिश लक्षमन बरस्कर ने अपने पत्र में यह भी कहा कि तिब्बत के साला मठ के बारे में जानकारी बढिया लगी । साथ ही तिब्बती गायिका छेतान च्वोमा का परिचय अच्छा लगा । 20 देशों का दौरा कर चुकी इस तिब्बती गायिका की आवाज सुनने में सचमुच मिठी और सुरीली है , चीन के राष्ट्रीय दिवस पर पेइचिंग में उन्हों ने जो गीत गाया , वह सचमुच बेहतरीन था ।

अब सुनिए बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नी लाल केवर्त का पत्र । श्री चुन्नी लाल केवर्त सी .आर .आई हिन्दी विभाग के काफी सक्रिय पुराने श्रोता मित्र हैं , उन्हों ने सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर जो मत व्यक्त किया है , वह बहुत उपयोगी और सार्थक साबित हुआ है । अब देखेंगे कि इस पत्र में उन्हों ने क्या कहा है । श्री चुन्नी लाल केवर्त ने पत्र में लिखा है कि सी .आर .आई हिन्दी कार्यक्रमों को सुनना मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है । एक भी कार्यक्रम को मिस करना कोई कीमती वस्तु खोने के समान लगता है । क्यों नहीं , विश्व की महत्वपूर्ण घटनाओं की सामायिक रिपोर्ट , समाचार , चीन के बारे में दुर्लभ जानकारी तो सिर्फ सी .आर .आई से ही मिल सकती है , अन्यत्र नहीं ।

पिछले दिनों के प्रसारण में विज्ञान , शिक्षा व स्वास्थ्य के तहत चीनी ऊ सू , जीवन और समाज के तहत चीन में इंटरनेट की कहानी , सिन्चांग का दौरा नामक विशेष कार्यक्रम में ऊरूमुची में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के विचार , सांस्कृतिक जीवन के तहत चीनी फिल्मों के इतिहास व विकास , चीन का भ्रमण में पश्चिमी चीन के छुङतू शहर के पास स्थित वाङशान प्रस्तर वन और स्थानीय लाल म्याओ जाति की जीवन शैली , मुस्लिम संस्कृति से समृद्ध पेइचिंग की न्योचे सड़क , शीआन शहर के पेङयामन क्षेत्र का दौरा , चीन के संक्षिप्त इतिहास में चीन के सामंती समाज के उदय , आप से मिले में भारत चीन व्यापार केन्द्र के महा सचिव श्री तुलाधर और भारतीय योजना आयोग के सदस्य श्री खुदा का इंटरव्यू आदि आदि सभी विषय बहुत ही ज्ञान वर्धक और शिक्षाप्रद थे । सार्थक प्रस्तुति के लिए आप सब का हार्दिक धन्यावाद ।

हम चुन्नी लाल केवर्त को भी धन्यवाद देते हैं कि आप ने सी .आर .आई के कुछ कार्यक्रमों पर सार्थक समीक्षा की है , जिस से हमें अपने कार्यक्रमों पर श्रोताओं का अनुभव मालूम हुआ है , जो आगे बेहतर प्रस्तुति करने के लिए लाभदायक होगा ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040