• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-30 18:35:28    
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश चीन द्वारा लागू जातीय क्षेत्रीय स्वशासन व्यवस्था का एक सफल उदाहरण है

cri

चीनी उपराष्ट्राध्यक्ष श्री ज़न छिंग होंग ने कहा कि चीन का पहला जातीय स्वायत्त प्रदेश भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के विकास का चीन द्वारा लागू जातीय क्षेत्रीय स्वशासन-व्यवस्था का एक सफल उदाहरण है।

भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष रात्रि समारोह 29 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुआ। समारोह शुरू होने से पहले श्री ज़न छिंग होंग ने उन कर्मचारियों से भेंट की, जो पहले भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में काम करते थे। श्री ज़न छिंग होंग ने कहा कि स्वायत्त प्रदेश की स्थापना के बाद के 60 वर्षों में बड़ा बदलाव आया है। वर्तमान में भीतरी मंगोलिया की अच्छी स्थिति में उन पुराने कर्मचारियों की कोशिशों व योगदानों का भी महत्व है। उन्हें आशा है कि पुराने कर्मचारी लगातार भीतरी मंगोलिया के विकास पर ध्यान देंगे, समर्थन करेंगे और विभिन्न तरीकों से सुन्दर, समृद्ध व सामंजस्यपूर्ण भीतरी मंगोलिया के निर्माण के लिये अपनी नई शक्ति लगाएंगे।

इस वर्ष चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है। 60 वर्षों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न सामाजिक कार्यों में बड़ा विकास हुआ है।