इस साल चीन के भीतरी मंगोलिया प्रदेश की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ है । बीते 60 सालों में प्रदेश में विभिन्न कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है ।
उत्तरी चीन स्थित भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश को विशाल भूमि और समृद्ध प्राकृतिक संसाधन प्राप्त है । पिछले 60 सालों में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की जनता ने पार्टी व सरकार के नेतृत्व में अर्थतंत्र, राजनीति, संस्कृति और समाज समेत विभिन्न कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त की हैं । प्रदेश के सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2001 से 2005 तक इस प्रदेश के उत्पादन मूल्य की वार्षिक वृद्धि दर 17 प्रतिशत से बढ़ती रही , जो देश में सब से अधिक है ।
आज भीतरी मंगोलिया प्रदेश चीन में महत्वपूर्ण कृषि प चरवाही उत्पादों का अड्डा तथा ऊर्जा व कच्ची सामग्रियों का अड्डा बना है । भीतरी मंगोलिया प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर को बहुत उन्नत किया गया है । शहरों में रहने वालों की शुद्ध आय वर्ष 1978 की 300 य्वान से बढ़कर वर्ष 2006 तक के 10 हजार य्वान हो गई है ।
|